IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में एक बदलाव करेंगे बेन स्टोक्स

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी शुक्रवार, 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट 28 रनों से जीतने वाली मेहमान टीम को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य स्पिनर जैक लीच चोट की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में जानिए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां भी हमें स्पिन फ्रेंडली ट्रैक देखने को मिल सकता है. ऐसे में दोनों टीमें तीन-तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं. इंग्लिश टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बेन स्टोक्स को अपनी टीम में एक बदलाव करना होगा. सीनियर स्पिनर जैक लीच घुटने में चोट की वजह से यह मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. अगर जैक लीच के रिप्लेसमेंट की बात करें तो इंग्लैंड के पास शोएब बशीर और जैन लॉरेंस के रूप में दो विकल्प हैं. शोएब बशीर मुख्य रूप से स्पिन गेंदबाज हैं. वहीं लॉरेंस ऑफ स्पिन करते हैं, लेकिन वह मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं. ऐसे में शोएब बशीर को जैक लीच की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी थी. अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में एक बार फिर वह बेंच पर बैठ सकते हैं और इंग्लैंड टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज को ही अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकती है.