भाषा विश्वविद्यालय में “आर्टिफिशल इंटेलिजेंस: प्रोडक्टिविटी इंजन फाॅर इकोनॉमिक ग्रोथ” विषय पर पैनल डिस्कशन हुआ

Lucknow
  • भाषा विश्वविद्यालय में “आर्टिफिशल इंटेलिजेंस: प्रोडक्टिविटी इंजन फाॅर इकोनॉमिक ग्रोथ” विषय पर  पैनल डिस्कशन हुआ

(www.arya-tv.com) भाषा विश्वविद्यालय में “आर्टिफिशल इंटेलिजेंस: प्रोडक्टिविटी इंजन फाॅर इकोनॉमिक ग्रोथ” विषय पर कुलपति प्रो. एन बी सिंह के निर्देशन में एक पैनल डिस्कशन हुआ। इसमें BBAU की डॉ. राजश्री तथा डॉ. सुधा बाजपेई  यू पी प्रोडक्टिविटी कॉउन्सिल की तरफ से प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में रहीं। यह कार्यक्रम भाषा विश्वविद्यालय तथा यू पी प्रोडक्टिविटी कॉउन्सिल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। अपने प्रबोधन में डॉ. सुधा ने छात्रों को कार्यक्रम की महत्ता के विषय मे बताया। तथा इसी क्रम में बोलते हुए डॉ. राजश्री ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के विभिन्न आयामो तथा उन उपयोग के विषय मे वृहत चर्चा की। प्रश्नोत्तर काल में विद्यार्थियों ने कई प्रश्न पूँछे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज शुक्ल तथा डॉ. सुमन कुमार मिश्रा थे।