पूर्व आर्मी चीफ ने प्लेबॉय कहा, इमरान का जवाब:हां था, कब कहा कि फरिश्ता हूं

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने लीक ऑडियो टेप पर प्रतिक्रिया देते हुए एक किस्सा सुनाया। खान ने बताया कि एक मुलाकात में पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन्हें प्लेबॉय कह दिया था। इस पर उनका जवाब था- हां, मैं पहले प्लेबॉय था। मैंने तो कभी फरिश्ता होने का दावा ही नहीं किया।

दरअसल, दो हफ्ते पहले खान के दो कथित सेक्स ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ये दो अलग-अलग महिलाओं के हैं। बातचीत इतनी अश्लील है कि उसे यहां लिखना या सुनाना मुश्किल है।

बाजवा ने पीठ में छुरा घोंपा
खान ने बगैर नाम लिए अपने ऑडियो टेप को लीक करने का इल्जाम बाजवा पर लगाया। उन्होंने कहा- अगस्त में जनरल बाजवा ने मुझे बताया था कि उनके पास मेरी पार्टी के लोगों के ऑडियो और वीडियो टेप हैं। वो मेरे साथ डबल गेम खेल रहे थे। शाहबाज शरीफ को पीएम बनाना चाहते थे। मुझे हमदर्दी दिखाते हुए मेरी ही पीठ में छुरा घोंप रहे थे।

बाजवा का कार्यकाल बढ़ाना गलती
खान ने मीडिया से कहा- आर्मी चीफ के तौर पर बाजवा का कार्यकाल बढ़ाना मेरी गलती थी। इसके बाद उन्होंने मेरी सरकार के खिलाफ काम करके अपने असली रंग दिखा दिए। पूर्व पीएम का दावा है कि मिलिट्री में बाजवा के कुछ लोग हैं, जो खान को सत्ता में वापस आने से रोक रहे हैं। बता दें कि इमरान सरकार ने 2019 में बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया था।

होम मिनिस्टर बोले- वीडियो भी लीक होंगे
पाकिस्तान के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि लीक हुए ऑडियो टेप्स इमरान के ही हैं। साथ ही आने वाले दिनों में कुछ वीडियो टेप्स भी लीक हो सकते हैं। दूसरी ओर, खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अब तक ऑडियो टेप्स को फर्जी बताती रही है। उनके करीबी अर्शलान खालिद ने कहा था- सरकार इमरान की इमेज खराब करने के लिए ओछे हथकंडे अपना रही है।

44 महीने में सत्ता से बाहर हुए थे इमरान
2018 में पाकिस्तान में चुनावी जीत के साथ पीएम बनने वाले इमरान अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव की वजह से सत्ता से बाहर हो गए थे। इसके बाद से उनकी परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही में एक रैली में उन पर जानलेवा हमला हुआ था। फिर वे सरकारी खजाने के तोहफे बेचने के मामले में फंसे। इसके बाद नाजायज संबंधों से बेटी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा और फिर आपत्तिजनक ऑडियो टेप वायरल हुए