काशी में बोट वाली डीजे पार्टी पर रोक: लाइफ जैकेट; विदेशी पर्यटक और ओवरलोडिंग का रखे ध्यान

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को किसी भी बोट पर डीजे पार्टी नहीं होनी चाहिए। यह हिदायत वाराणसी पुलिस के अधिकारियों ने आज नाव संचालकों को दी है।

पुलिस ने यह भी कि बिना लाइफ जैकेट के काेई भी नाव गंगा में सवारी ढोते न दिखे, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वाराणसी आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें। जिससे काशी की अच्छी छवि देश-विदेश में पहुंचे।

वाराणसी के भेलुपुर स्थित एक निजी होटल में डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने नाविकों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गंगा घाटों पर उमड़ने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए आज यह बैठक की कई गई है।

नावों पर ओवरलोडिंग न हो

नाविकों को बिना लाइफ जैकेट और सुरक्षा उपकरणों के चलाना प्रतिबंधित हैं। इसका सौ फीसदी पालन करें। कोई भी नाव ओवरलोडिंग करके नहीं चलेगी। साथ ही डीजे पार्टी या शोर-शराबा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी कहा कि जिन-जिन भी बाहर से आए लोगों को आप नाव से गंगा की सैर कराएं तो उनसे कोई ऐसा व्यवहार न करें कि वो बाहर काशी की गलत छवि लेकर जाए।

इस बैठक में एडीसीपी काशी जोन राजेश पांडेय, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, एसीपी कोतवाली प्रतीक कुमार और जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।