PAK vs HK: पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ‘भारतीय’ गेंदबाज के सामने डाले हथियार, छोटे मैदान पर ऑलआउट हुई टीम

Game

(www.arya-tv.com) एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट का एक्शन जारी है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। पहले क्वार्टर फाइनल में टीम ने नेपाल को हराया। अब दूसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान की टक्कर हॉन्गकॉन्ग (PAK vs HK) से हुई।

इस मैच में वैसे तो पाकिस्तान को जीत मिली लेकिन युवा तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने सभी का ध्यान खींचा। 20 साल के आयुष का नाता मुंबई के पास एक तटीय गांव बोइसर से है। उन्होंने छोटे मैदान पर कमाल की बॉलिंग की।

छोटे मैदान पर कमाल की बॉलिंग

पाकिस्तान के खिलाफ एशियन गेम्स के मुकाबले में आयुष शुक्ला ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इसकी मदद से उनकी टीम ने पाकिस्तान की पारी 160 रनों पर समेट दी। आयुष ने सलामी बल्लेबाज मिर्जा बेग को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद विकेटकीपर रोहैल नजीर (13) का भी शिकार किया।

अंत में तेजी से रन बना रहे आमेर जमाल का भी विकेट लिया। उन्होंने 16 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। आखिरी बल्लेबाज अरशद इकबाल को भी आयुष ने ही आउट किया। 4 ओवर में उन्होंने 49 रन खर्च किए। हॉन्गकॉन्ग की टीम मुकाबला 68 रन से हार गई।

एशिया कप में रोहित को किया था आउट

पिछले साल एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग की टीम ने हिस्सा लिया था। भारत के खिलाफ मुकाबले में आयुष शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया था। उन्होंने रोहित को उस गेंद पर आउट किया था, जिसके खिलाड़ी वह काफी मजबूत हैं। आयुष की पटकी हुई गेंद को रोहित कनेक्ट नहीं कर पाए और मिड ऑन पर कैच आउट हो गए।

न्यूजीलैंड में करते हैं पढ़ाई

आयुष न्यूजीलैंड स्थित ऑकलैंड यूनिवर्सिटी से फाइनेंस की पढ़ाई भी कर रहे हैं। उनके पिता आशीष शुक्ला हॉन्गकॉन्ग में ट्रेडिंग और शिपिंग कंपनी चलाते हैं। पिछले साल एशिया कप के दौरान आयुष के पिता ने मुंबई मिरर से कहा था- मेरा जन्म पालघर जिले के गांव बोईसर में हुआ था।

मैं और राजू सुतार (मुंबई के पूर्व स्पिनर और चयनकर्ता) एक साथ क्रिकेट खेलते थे, क्योंकि बोइसर, चिनचानी और पालघर में बहुत अच्छी क्रिकेट संस्कृति है। मैंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और 1996 में जब मुझे एक फर्म में नौकरी मिल गई तो मैं हॉन्गकॉन्ग चला गया। अब, मैं अपनी खुद की कंपनी चलाता हूं।