नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET-5 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर टेस्ट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त शाम 05 बजे तक है। अभ्यर्थी 26 से 28 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।

एम्स NORCET 2023 स्टेज- I प्रारंभिक परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित होने वाली है और स्टेज- II मुख्य परीक्षा 07 अक्तूबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होने वाली है।

AIIMS NORCET-5 आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। बोर्ड ने कुछ उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का प्रावधान किया है।

AIIMS NORCET-5 आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 3000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपये शुल्क लागू है। PwD श्रेणी के आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

AIIMS NORCET-5 2023 शैक्षणिक योग्यता
बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बी.एससी. भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग या बी.एससी. (पोस्ट काउंसिल/राज्य नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से होना चाहिए। राज्य/भारतीय नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

AIIMS NORCET-5 2023 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • “NORCET-5 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ” पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।