कोरोना काल के एक साल बाद यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ आगाज, छात्र-छात्राओं में दिखा गजब का उत्साह

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। कोरोना काल के एक साल बाद बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हो गया है। मेरठ में 108 केंद्रों पर 79042 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। हाईस्कूल के छात्रों की परीक्षा पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक चलेगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। जो दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी। आज परीक्षा के पहले दिन पश्चिमी यूपी के सभी स्कूल और कॉलेजों में परीक्षार्थियों के चेहरों पर अलग ही रौनक और उत्साह नजर आया।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का गुरुवार को आगाज हो गया है। सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। बागपत जनपद में 44 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। बोर्ड परीक्षा के लिए 30107 परीक्षार्थी पंजीकृत है। वहीं परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह की परीक्षा सही समय पर शुरू हो गई। परीक्षा से पूर्व सभी केंद्रों पर मुख्य द्वार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बताया गया कि बागपत जनपद में 30107 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत हैं। जिनमें हाई स्कूल में 15239 परीक्षार्थी हैं और इंटरमीडिएट में 14868 परीक्षार्थी पंजीकृत है।

परीक्षा में नकल रोकने और व्यवस्था देखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सचल दस्ते अधिकारियों की देखरेख में गठित किए गए हैं। इनके अलावा उच्च अधिकारियों भी परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे।

यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। कोरोना महामारी के कारण पिछले साथ बोर्ड परीक्षाएं नहीं हईं थी। अब लंबे समय बाद बोर्ड परीक्षाएं होने से छात्रों के चेहरे खिले नजर आए।

बिजनौर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। पहली पारी की परीक्षा सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। इसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने हिंदी का पेपर दिया। दूसरी पाली में इंटर के परीक्षार्थी हिंदी का पेपर देंगे।

जनपद बिजनौर में सुबह परीक्षा केंद्रों पर प्रवेेश से पहले छात्र-छात्राओं की जांच कराई गई। वहीं परीक्षाकेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। डीएम उमेश मिश्रा ने कई परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण किया। हाईस्कूल में 46645 और इंटरमीडिएट में 41842 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे