सिर्फ टमाटर ही नहीं जून-जुलाई में ये फूड आइटम्स भी हो गए महंगे, जानें कितनी फीसदी बढ़ी कीमत

National

(www.arya-tv.com) देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। इससे आम जनता का बजट बिगड़ गया है। सोशल मीडिया से लेकर सभी जगहों पर सिर्फ महंगाई को लेकर ही चर्चा हो रही है। उसमें भी सबसे अधिक टमाटर चर्चा का केंद्र बिन्दु बना हुआ है। लोगों को लग रहा है कि जून- जुलाई के बीच सिर्फ टमाटर ही महंगा हुआ है। लेकिन ऐसी बात नहीं है। टमाटर के अलावा दूध, दाल, गेहूं, आटा, प्याज और आलू की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। ये बात अलग है कि इन खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी टमाटर के मुकाबले काफी कम है।यहां तक कि कर्नाटक में सरकार ने नंदिनी दूध की कीमत बढ़ा दी। एक अगस्त से कर्नाटक में एक लीटर वाले नंदिनी दूध पर 3 रुपये बढ़ गए।

हिन्दुस्तान अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मई से जुलाई महीने के बीच अगर किसी खाद्य पदार्थ की कीमतों सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है, तो वो है टमाटर। जून से जुलाई के बीच टमाटर की कीमत में 363.8 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। इसी तरह प्याज भी महंगा हुआ है। इसकी कीमत में 20.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बात अगर आलू की करें, ये भी महंगाई में प्याज से कुछ ही कदम पीछे है। इसकी कीमत में भी 15.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

दूध की कीमतों में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है

खास बात यह है कि बरसात के आगमन के बाद अरहर दाल की कीमत में कुछ ज्यादा ही बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, यह पहले से ही महंगी थी। लेकिन, मानसून की दस्तक के बाद जून से जुलाई महीने के बीच इसकी कीमत में 12.5 प्रतिशत की उछाल आई. इसी तरह उड़द दाल 3.9 प्रतिशत महंगी हुई. बात अगर की चावल की करें, तो इसकी कीमतों में 3.9 फीसदी का इजाफा हुआ। यही वजह है कि केंद्र सरकार को बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगाने के लिए गैर- बासमती चावल के निर्यात के ऊपर बैन लगाना पड़ा। इसी तरह गेहूं भी 2.2 प्रतिशत महंगा हुआ है। जबकि, दूध की कीमतों में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

प्याज अब 25 से 30 रुपये किलो मिल रहा है

बता दें कि मानसून के आगमन के बाद जून महीने में एकाएक टमाटर की कीमतों में उछाल दर्ज की गई। दिल्ली में 30 से 40 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 140 रुपये किलो हो गया। फिर जुलाई आते- आते कई शहरों में इसका रेट 300 रुपये किलो के पार पहुंच गया। इसी तरह प्याज भी महंगा हुआ है। 15 से 20 रुपये किलो मिलने वाला प्याज अब दिल्ली में 25 से 30 रुपये किलो मिल रहा है।