इस साल उत्तर कोरिया ने 12वीं बैलिस्टिक मिसाइल का किया प्रक्षेपण

International

(www.arya-tv.com) उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को फिर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से पूर्वी सागर की ओर एक अनिर्दिष्ट बैलिस्टिक मिसाइल दागी। उत्तर कोरिया के पिछले प्रक्षेपण के बमुश्किल एक महीने बाद जापान की सेना ने भी इस प्रक्षेपण की सूचना दी है और इस साल यह उसका ऐसा 12वां प्रक्षेपण है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने घोषणा की है कि उन्होंने बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण का पता लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉन्च के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी जासूसी विमान के अभियानों के खिलाफ उत्तर कोरिया के आरोपों के कारण उत्पन्न तनाव के बीच प्योंगयांग ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।

जापान ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एनएचके) ने जापानी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि मिसाइल को उड़ान भरते देखा गया। यह प्रक्षेपण उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी सैन्य गतिविधियों पर कड़ी शिकायत करने और अमेरिकी जासूसी विमानों पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप लगाने के बाद हुआ है। प्योंगयांग ने अमेरिकी परमाणु ऊर्जा संचालित क्रूज मिसाइल पनडुब्बी की हाल ही में दक्षिण कोरिया की यात्रा की भी निंदा की थी।

इससे पहले उत्तर कोरिया ने 15 जून को बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने मंगलवार को बताया था कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर आठ बार अवैध रूप से आर्थिक क्षेत्र में उड़ान भरने का आरोप लगाया है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उत्तर कोरिया ने 2023 में अपनी पहली ठोस-ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया था और एक नए प्रक्षेपण वाहन पर अपने पहले जासूसी उपग्रह को लॉन्च करने का असफल प्रयास किया था।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, बार-बार अवैध घुसपैठ की स्थिति में अमेरिकी सेना को एक बहुत ही महत्वपूर्ण उड़ान का अनुभव होगा।उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर कोरिया की संप्रभुता पर अतिक्रमण को नकारने के लिए दक्षिण कोरिया ने फिर से निर्लज्जतापूर्वक मोर्चा संभाला है और अभी भी उनका दावा है कि यह ‘आरओके’ और अमेरिका की सामान्य उड़ान थी।

किम यो जोंग ने कहा कि अमेरिकी वायु सेना के रणनीतिक टोही विमान ने कांगवोन प्रांत के थोंगचोन से 435 किमी पूर्व में समुद्र के ऊपर आकाश में उलजिन के 276 किमी दक्षिणपूर्व में 10 जुलाई को सुबह 5:15 बजे से 13:10 बजे तक उत्तरी क्योंगसांग प्रांत में हवाई जासूसी कार्रवाई करने के लिए आठ बार कोरिया के पूर्वी सागर में उत्तर कोरिया के आर्थिक जल क्षेत्र में अवैध रूप से घुसपैठ की।

केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, पेंटागन ने पहले हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के प्योंगयांग के आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि अमेरिकी सेना ने अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन किया है।पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, अमेरिका हमेशा की तरह अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ, जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून अनुमति देता है, सुरक्षित और जिम्मेदारी से उड़ान भरने, नौकायन और संचालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सबरीना ने कहा कि मुझे उन टिप्पणियों या उत्तर कोरिया से मिलने वाली धमकियों पर और कुछ नहीं कहना है। हम अंतरराष्ट्रीय जलमार्गों और हवाई क्षेत्रों में, जहां भी संभव हो जिम्मेदारी और सुरक्षित रूप से काम करते हैं।