IAS अनिल ढींगरा ने संभाला गोरखपुर कमिश्नर का चार्ज:2008 बैच के IAS अफसर हैं

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर के नए कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मंगलवार को यहां अपना चार्ज संभाल लिया। वे 2008 बैच के IAS अधिकारी हैं। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के MD के पद और कार्यरत थे। मेरठ में डीएम रहते हुए उन्हें पीएम से पुरस्कार मिला था। दरअसल, हाल ही में हुए तबादलों में गोरखपुर के कमिश्नर रवि ​कुमार एनजी का भी तबादला हुआ था।

अपना चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कहा, ”प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजनाओं को समय से धरातल ओर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही आम पब्लिक के जुड़ी समस्याओं का समय से निस्तारण कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।”

दिल्ली के रहने वाले हैं अनिल ढींगरा
IAS अनिल ढींगरा मूल रुप से दिल्ली के रहने वाले हैं। IAS बनने से पहले उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है। वे CA भी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से MBA भी किया है। उनकी पहली पोस्टिंग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद में हुई थी। इसके बाद उन्हें रामपुर का CDO बनाया गया। रामपुर में ही वह डीएम भी रहे।

फिर उन्हें विशेष सचिव वाणिज्यिक की जिम्मेदारी भी दी गई। इसके बाद वह मिर्जापुर, अयोध्या, मेरठ और हापुड़ के डीएम बने। वित्त विभाग में उन्होंने विशेष सचिव और आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई।

MD के रूप में कर चुके हैं काम
अनिल ढींगरा पावर कारपोरेशन में केस्को कानपुर के MD के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। MD जल निगम अर्बन रहते हुए उन्होंने गोरखपुर की दो प्रमुख परियोजनाओं गोड़धोइया नाला और रामगढ़ ताल में लग रही 38 MLD-STP के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया था।

2022 में पा चुके हैं प्रधानमंत्री पुरस्कार
अनिल ढींगरा को मेरठ में डीएम रहते हुए किये गए अच्छे कार्यों के लिए 15वें सिविल सर्विसेज दिवस के अवसर पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए थे। उन्होंने मेरठ में केंद्र की ऋण योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कराया था। दो साल में 18,000 करोड़ से अधिक ऋण केवल मेरठ में वितरित हुआ था।