लुक में स्टाइलिश और चलाने में बेहद कम्फर्टेबल हैं ये 5 टू-व्हीलर, महामारी के दौर में खुद की गाड़ी से जाएं ऑफिस

Technology

(www.arya-tv.com)कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन होना आम हो गया है। बढ़ती बीमारी की वजह से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कम करते हैं। जिससे पिछले कुछ सालों में बाइक और स्कूटर की सेलिंग बढ़ी है। ऐसे में लोग वो बाइक खरीदना चाहते हैं जो बजट में कम हो और जिसमें कंफर्टेबल और एंजॉयबल रायडिंग मिल सके। आज हम आपको ऐसी ही 5 दमदार टू-व्हीलर के बारे में बताएंगे, जो कि शानदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक भी देती हैं।

1.TVS एंटॉर्क 125

TVS एंटॉर्क 125 की कीमत 71,095 रुपये से शुरू होती है। जो कि 81,075 रुपये तक है। TVS एंटॉर्क 125 के 4 वेरिएंट हैं। जिसमें ड्रम वाली 71,095 ,डिस्क वाली 73395, रेस एडिशन 78,375 और सुपर स्कॉड एडिशन 81,075 रुपये में आती है।

रेस एडिशन में स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं। पहली बार एंटॉर्क में नई एलईडी हेडलैंप, एलईडी (डेटाइम रनिंग लैंप) और हजार्ड लैंप को शामिल किया है। स्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे की ओर गैस-चार्ज शॉक अब्सॉर्ब दिए गए हैं।

ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक है। इसमें लैप-टाइमर, 0-60 टाइमर, तीन ट्रिप मीटर और ईको इंडिकेटर जैसे फीचर्स बिल्ट-इन मिलते हैं । इसमें ब्लूटूथ फीचर भी मिलता है।

2. हीरो XPulse 200
Hero XPulse 200 की कीमत 1,11,790 रुपये है। फ्यूल-इंजेक्टर सिस्टम के साथ 199.9 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 16.45 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियर बॉक्स से लैस है।

हीरो ने बाइक के एग्जॉस्ट सिस्टम को अपडेट किया है, जो अब एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर के साथ आता है। नए कम्पोनेंट के लिए एग्जॉस्ट ट्यूब और बैश प्लेट को रिवाइज्ड किया गया है

3. अप्रिलिया SXR 160
इसकी कीमत 1.26 लाख रुपए है। इस मैक्सी स्कूटर में ट्विन-क्रिस्टल LED हेडलैम्प के साथ LED DRLs दिए हैं। इसमें डबल ब्लिंकर, वाइड फ्रंट अप्रोन, लंबी फ्लाई स्क्रीन, उठा हुआ हैंडल बार और चौड़ी सीट दी है, जो ग्रे और रेड कलर के साथ आती है।

स्कूटर में मैट ब्लैक डिजाइन के साथ डार्क क्रोम एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक भी देते हैं। स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें स्पीड के लिए रेड डॉट्स, टेक्नो मीटर, ऑडोमीटर, एवरेज, टॉप स्पीड, फ्यूल गेज, इंजन मालफंक्शन इंडिकेटर, ABS इंडिकेटर जैसी इंनफॉर्मेंशन मिलती है।