पिछले वर्ष की तरह इस बार भी महापौर संयुक्ता भाटिया ने कम्युनिटी किचन आरम्भ किया, लाॅकडाउन से प्रभावित गरीब लोगों को मिलेगा भोजन

Lucknow
  • महापौर संयुक्ता भाटिया ने की नगर निगम के कम्युनिटी किचन की शुरुआत

(www.arya-tv.com)कोरोना (कोविड-19) की वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु लागू लाॅकडाउन के समय में अवश्यकता को देखते हुए आज नगर निगम लखनऊ द्वारा जियामऊ स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचेन शुरुआत की गईं है जिसका शुभारंभ महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ में कोई भूखा न सोए इस नाते से नगर निगम द्वारा यह कम्युनिटी किचन का प्रारंभ किया गया है, उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन के कारण समस्त बाजार, निर्माण कार्य, आवागमन के साधन जैसे रिक्शा, पटरी दुकाने इत्यादि बंद होने की स्थिति में दिहाड़ी मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक, झुग्गी/झोपड़ियो और सेवा बस्तियो के जरूरमंदो इत्यादि के भोजन की समस्या होना सम्भावित है। ऐसे समय में इस कम्युनिटी किचेन के द्वारा तैयार किए गए भोजन के पैकेटो को विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित व जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित कराया जायेगा।

कम्युनिटी किचने के शुभारम्भ के अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के साथ अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी महामिलिन्द लाल, मुख्य अभियंता महेश वर्मा ,जोनल अधिकारी-1 दिलीप श्रीवास्तव, अवर अभियंता किशोरी लाल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

इस किचेन को निरन्तर संचालित करने के लिए नगर निगम के निम्नलिखित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया:-

  •  अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त
  • श्रीमती अर्चना द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त
  •  राकेश कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त
  •  महेश वर्मा, मुख्य अभियंता
  • महामिलिन्द लाल, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी
  •  एस.एफ.ए. जैदी, अधिशासी अभियंता
  •  किशोरी लाल, अवर अभियंता
  • अशोक सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

आज उक्त कम्युनिटी किचेन द्वारा तैयार किए गए भोजन का वितरण चारबाग एवं अमीनाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंद व्यक्तियों को किया गया। इसके अतिरिक लखनऊ में अन्य आवश्यकता वाली बस्तियो में भी जरूरतमंद को भोजन वितरित किया जाएगा।