(www.arya-tv.com) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी की एग्जाम डेट जारी कर दी गई है। वहीं, अब एनएमसी ने परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर लें और उसी हिसाब से तैयारी करें, ताकि एग्जाम की तैयारी सही और बेतहर तरीके से हो सके।
नीट यूजी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश के मेडिकल कॉलेजों, डीम्ड यूनिवर्सिटी सहित अन्य संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में…….
एम्स दिल्ली
एम्स दिल्ली को हर बार की तरह इस वर्ष यानि कि 2023 में पहली रैंक मिली है। मेडिकल की पढ़ाई और रिसर्च के लिए एम्स दिल्ली नंबर-1 पर है। फीस आदि की जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज का देश में मेडिकल की पढ़ाई में दूसरा स्थान है। ऐसे में नीट यूजी की परीक्षा में अच्छा स्कोर लाकर यहां पर भी प्रवेश लिया जा सकता है।
अमृता विश्वापीठम
अमृता विश्वापीठम यूनिवर्सिटी देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शामिल है। यहां पर एमबीबीएस सहित विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से भी स्टूडेंट्स एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं। यह विवि भी टॉप कॉलेजों में शामिल है। यहां पर एडमिशन नीट यूजी के स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनिपाल
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनिपाल से भी स्टूडेंट्स एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं। यह कॉलेज भी टॉप कॉलेजों में शामिल है।
डॉक्टर डीवाई पाटिल विद्यापीठ
डॉक्टर डीवाई पाटिल विद्यापीठ से भी एमबीबीएस की पढ़ाई की जा सकती है। इस कॉलेज को भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए बेस्ट माना जाता है। एडमिशन नीट यूजी के स्कोर के आधार पर दिया जाता है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
स्टूडेंट्स किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से भी मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी भी टॉप कॉलेजों में शामिल है। फीस आदि की जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
एम्स, जोधपुर
ऑल इंडिया मेडिकल साइंस, जोधपुर से भी स्टूडेंट्स एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पर एडमिशन नीट यूजी के स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग कॉलेज
इस कॉलेज की भी गिनती देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में होती है। स्टूडेंट्स यहां से भी मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। फीस आदि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक किया जा सकता है।
मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल
मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल से भी एमबीबीएस किया जा सकता है। यहां पर एडमिशन नीट यूजी के स्कोर के आधार पर दिया जाता है।