के.के.सी. महाविद्यालय के आकाश अध्यक्ष और दिव्यांश महामंत्री बने

Education Lucknow

(www.arya-tv.com)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ दक्षिण जिले के अंतर्गत श्री जय नारायण पीजी कॉलेज केकेसी इकाई का गठन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका में संपन्न हुआ । जिसमें चुनाव अधिकारी महानगर से मंत्री शुभम खरे द्वारा आकाश त्रिवेदी को इकाई अध्यक्ष व दिव्यांश वर्मा को इकाई मंत्री की जिम्मेदारी विद्यार्थी परिषद द्वारा दी गई ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ दक्षिण जिले के जिला संगठन मंत्री रजत रैकवार ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र है तथा राष्ट्रहित व समाज के सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर के प्रतिभाग करता है विद्यार्थियों के बीच में छात्र हितों की भावना को सर्वप्रथम रखते हुए विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस में काम करता है स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार के आयाम एवं गतिविधियो के माध्यम से कॉलेज कैंपस में पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए कार्य करती है

इकाई अध्यक्ष आकाश त्रिवेदी ने कहा महाविद्यालय परिसर में शैक्षिक समस्याओं, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए स्टडी सर्किल पर्यावरण पर संगोष्ठी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कैंपस में आयोजित किए जाएंगे ।

कॉलेज इकाई में उपाध्यक्ष ऋतिक शुक्ला, कार्तिकेय मिश्रा,  सुजल सोनकर, सजल सोनकर विक्रांत सिंह, संजीव पटेल, वही सहमंत्री दुर्गेश प्रताप सिंह , सत्यम सिंह, ईशा शर्मा, शिवम मिश्रा, उज्जवल शर्मा सुजीत सोनकर, मधु मोदी, दिव्यांशी वर्मा, सिद्धार्थ सिंह, वर्तिका अवस्थी व अन्य जिम्मेदारी निशा, हर्ष, सूर्यांश , छवि , लवी, काजल कार्यकारणी सदस्य कनिष्क, हर्षित, पाल, अंकित, ओम, रवि आदित्य रोहित नैमिष राज, ऋषभ, ऋतिक, आमिर,  चित्रांश इस अवसर पर जिला संयोजक वैभव, सह संयोजक विशाल, छात्र नेता अभय सिंह , विवके सिंह , सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।