- आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार
(www.arya-tv.com)आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित हुआ। यह वेबिनार होम साइंस विभाग द्वारा आयोजित किया गया , यह वेबिनार भारत में महिला सशक्तिकरण: सामाजिक शैक्षिक और राजनीतिक परिदृश्य विषय पर था।
इस राष्ट्रीय वेबिनार के मुख्य स्पीकर सोशल एक्टिविस्ट और फाउंडर मेम्बर महिला मंच उत्तराखंड श्रीमती कमला पन्त और डायरेक्टर सेण्टर फॉर स्टडी ऑफ़ सोसाइटी, पॉलिटिक्स प्रो.ए.के वर्मा एवं स्टेट प्रोग्राम डायरेक्टर महिला समाख्या उत्तर प्रदेश डॉ. स्मृति सिंह थी।
इस राष्ट्रीय वेबिनार का उद्देश्य लोगों को महिलाओं के समानता के अधिकार के प्रति संवेदनशील बनाना था। इस वेबिनार की शुरुआत श्रीमती कमला पन्त ने करी। उन्होंने कहा जब सभ्यता के प्रारम्भ में महिलाओं और पुरूषों में समानता थी परंतु विकास के साथ साथ दोनों में असमानता का स्तर बदलता गया।
इस वेबिनार में डॉ. स्मृति सिंह ने कहा कि आज के समय में भले ही महिला आर्थिक रूप से सशक्त है लेकिन सशक्त का मतलब ये नहीं कि वो सामाजिक रूप से भी सशक्त है इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि महिलाओं को हर रूप में समानता का अधिकार मिले।
वही प्रो.ए.के वर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को समझाने के लिए सबसे पहले जरुरी है कि हम महिलाओं को समझे उनके हित और अनहित के बारे में सोचे तभी हम समाज में महिला सशक्तिकरण को समझा पायेंगे।
इस राष्ट्रीय वेबिनार का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ.ऋतंभरा जी ने किया। विषय प्रवर्तन वेबिनार संयोजिका डॉ.हितैषी सिंह तथा संचालन ऑर्गनाइजिंग सक्रेटेरी डॉ.भारती पाण्डेय ने किया। वेबिनार सह संयोजिका डॉ.अर्चना आनंद ने टेक्निकट सपोर्ट और जॉईंट ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ.अर्चना सक्सेना ने सक्रिय भागीदारी की। धन्यवाद ज्ञापन विभाग की अध्यक्षा श्रीमति गीता वर्मा ने दिया।