(www.arya-tv.com) कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसी बीच हाल ही में कंगना ने खास बातचीत की । इस बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों के कई दिलचस्प जवाब दिए।
कंगना इस फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल करने के पीछे क्या वजह थी?
इस फिल्म में जो बॉबी मेरा किरदार है वो बहुत ही Eccentric (अबनॉर्मल) करेक्टर है। उसे एक ऐसा डिसऑर्डर है जहां पर जब वो किसी सिचुएशन में होती है तो उसे समझ नहीं आता कि ये उसकी लाइफ में हो रहा है या किसी और की। जैसे अगर आपकी शादी हो रही है तो उसे ये समझ नहीं आएगा कि उसकी शादी हो रही है या आपकी शादी हो रही है। किसी के परिवार में किसी की मौत हो जाती है तो उसे समझ नहीं आता कि उसके परिवार में हुई है या किसी और के। तो इस फिल्म में सबसे अच्छी बात ये है कि आपने इसमें Eccentric (अबनॉर्मल) इंसान को तो दिखाया है, लेकिन इसके साथ ही फिल्म में एक नॉर्मल इंसान जो राजकुमार का करेक्टर है उसे भी दिखाया है।
Eccentric (अबनॉर्मल) लोगों को तो हम जज कर लेते हैं, लेकिन नॉरमल लोगों को हम जज नहीं करते। क्या वो कोई नकाब पहने बैठे होते हैं, तो ये सब इस फिल्म में खुलासा होगा और यही सब्जेक्ट मुझे अच्छा लगा।2014 से पहले तो मैं इतनी पॉपुलर थी ही नहीं तो मेरे बारे में कम बात होती थी। लेकिन फिल्म ‘क्वीन’ के बाद बहुत लव मिला। फिर जब आप टॉप पर होते हैं तो आपके कॉम्पिटिटर्स भी मिलते हैं। कोई वहां आपसे पहले होता है कोई आपके साथ चल रहा होता है। उस बीच आपकी लाइफ में भी बहुत कुछ होता है। तो क्यूंकि मेरे ज्यादातर दुश्मन मूवी माफिया रहा है तो इतना सपोर्ट तो मुझे कभी मिला नहीं है।