करण जौहर , कहते नजर आए- कंगना रनौत को विक्टिम कार्ड खेलता देख मैं थक चुका हूं

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) और आउटसाइडर्स को लेकर बहस जारी है। इस बीच कंगना रनौत ने सुशांत को लेकर कई बयान दिए। उन्होंने कई फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाए। खासकर करण जौहर पर। कंगना का कहना था कि करण जौहर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गए और वहां जाकर कहा कि कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। उसे तुरंत बाहर निकालना चाहिए। वहां हूटिंग हो रही थी। लोग तालियां बजा रहे थे जब मैं नेपोटिज्म के खिलाफ यहां लड़ाई लड़ रही थी। इससे जुड़ा वीडियो सामने आ चुका या है, जिसमें वाकई में करण जौहर यह बात कहते नजर आ रहे हैं और लोग तालियां बजाते सुनाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में करण जौहर कहते हैं कि कंगना को विक्टिम और वुमेन कार्ड खेलता देखकर मैं पूरी तरह से थक चुका हूं। आप हमेशा तो विक्टिम नहीं हो सकते हैं और सबको हमेशा यही कहानी नहीं सुना सकते हैं कि कैसे आपको इस बुरी दुनिया ने और इंडस्ट्री ने डराया और धमकाया हुआ है। अगर ऐसा है तो आप छोड़ दीजिए। आप छोड़ दो इंडस्ट्री। बाहर जाकर कुछ करो।