आनंद गिरि से CD का पता लगाएगी CBI:7 दिन की रिमांड का आज पहला दिन

# ## UP

(www.arya-tv.com)अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कथित तौर पर सुसाइड मामले में जेल में बंद तीन आरोपियों की CBI टीम को 7 दिन की रिमांड मिल चुकी है। आज यानी मंगलवार को CBI की टीम नैनी सेंट्रल जेल पहुंचकर आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी को अपनी कस्टडी में लेगी। फिर छोटे महंत आनंद गिरि से पूछताछ करेगी।

माना जा रहा है कि CBI पहले गुरु व शिष्य के बीच पनपे विवाद की जड़ तक पहुंचेगी फिर कथित सीडी के बारे में पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि सबसे पहले आनंद गिरि को CBI के सवालों के जवाब देने होंगे। इसके बाद दो अन्य आरोपियों से पूछताछ होगी। साथ ही आरोपियों को साक्ष्यों के लिए श्री बाघंबरी गद्दी मठ व लेटे हनुमान मंदिर भी लाया जा सकता है।
28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रिमांड पर आरोपी
कोर्ट ने तीनों आरोपियों आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी की 28 सितंबर की सुबह 9 बजे से 4 अक्टूबर की शाम तक के लिए CBI को कस्टडी रिमांड दी है। CBI के पास मुख्य आरोपियों से पूछने के लिए सवालों की एक लंबी लिस्ट है और समय कम मिला है। ऐसे में CBI अपने हर एक मिनट का हिसाब पूरा करना चाहेगी।
विवाद की जड़ तलाशेगी CBI
CBI ने सवालों की जो लिस्ट तैयार की है, उसमें प्रमुख सवाल आनंद गिरि और उनके गुरु नरेंद्र गिरि के बीच पनपे विवाद की जड़ तक जाना है। उसके बाद आनंद गिरि से उस कथित सीडी के बारे में पूछताछ हो सकती है जिसको लेकर नरेंद्र गिरि परेशान थे।

आनंद, आद्या व संदीप का कनेक्शन ढूंढेगी CBI
CBI महंत नरेंद्र गिरि की कथित तौर पर आत्महत्या के मामले में जिम्मेदार ठहराए गए मुख्य आरोपी आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी व संदीप तिवारी के बीच क्या केमिस्ट्री है…इसको जानने का भी प्रयास करेगी। तीनों आरोपियों के बीच में गहरे संबंध बताए जाते हैं। माना जाता है कि आद्या प्रसाद तिवारी व उनका बेटा संदीप तिवारी आनंद गिरि के समर्थक थे।

आद्या प्रसाद तिवारी व संदीप तिवारी को हनुमान मंदिर से किया गया था बाहर
यही कारण है कि आनंद गिरि को अखाड़ा परिषद व श्री मठ बाघंबरी गद्दी से निकाले जाने के बाद से ही आद्या प्रसाद तिवारी व संदीप तिवारी पर भी निष्कासन की तलवार लटकने लगी थी। हुआ भी यही। आनंद गिरि का जब निष्कासन हो गया तो उसके बाद आद्या व संदीप को भी लेटे हनुमान मंदिर व श्री बाघंबरी गद्दी मठ से बाहर कर दिया गया था। दोनों के मठ और मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

सुसाइड नोट में 3 लोगों के नामों का जिक्र
मठ से जुड़े लोगों ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि को लगता था कि आद्या प्रसाद तिवारी व संदीप तिवारी मठ में रहकर आनंद गिरि के लिए काम कर रहे हैं। लिहाजा उन्होंने सुसाइड नोट में बाकायदा तीनों के नाम का जिक्र किया है। यह भी लिखा है कि तीनों मिलकर उसने उन्हें परेशान कर रहे थे। CBI इस पर भी तीनों से पूछताछ कर सकती है।

जिक्र उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी किया है कि आनंद गिरि एक महिला के साथ उनकी अश्लील वीडियो जारी कर सकता है और उन्हें बदनाम कर सकता। CBI वह सीडी रिकवर करने का प्रयास करेगी। संपत्ति विवाद की जड़ तक भी जाने की कोशिश रहेगी। उसको लेकर आनंद गिरि ने अपने गुरु पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।​​​​​​