ताजमहल पर आवारा कुत्तों का डेरा:आगरा में अधिकांश क्षेत्रवासी आवारा श्वानों से परेशान

# ## Agra Zone Environment

(www.arya-tv.com)विश्व के सातवें अजूबे ताजमहल में आवारा श्वानों का आतंक बढ़ गया है। जिस ताजमहल में पेन पेंसिल तक ले जाने पर प्रतिबंध है, वहां आवारा श्वान आसानी से परिसर के अंदर घुस जाते हैं। पूर्व में आवारा श्वान कई बार पर्यटकों को अपना शिकार भी बना चुके हैं। नगर निगम और पुरातत्व विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। मेयर नवीन जैन ने जानकारी न होने और कर्मचारियों की टीम भेजने की बात कही है।

पर्यटकों के आगे जाती है नकारात्मक छवि

विश्व का सातवां अजूबा माना जाने वाला ताजमहल और अन्य पर्यटन स्थलों के आस पास आवारा श्वानों, बंदर और गौवंशो को देख पर्यटकों के अंदर आगरा की नकारात्मक छवि आती है और साथ ही साथ लोगों को दुर्घटना का भी डर लगता है। पूर्व में कई बार ताजमहल पर कुत्ते और बंदरों के काटने से देसी और विदेशी पर्यटक घायल हो चुके हैं।

शहर में हर तरफ है परेशानी

बता दें कि बारिश के मौसम में शहर में आवारा श्वानों का आतंक है। तहसील परिसर, एसएन मेडिकल कॉलेज, आवास विकास , वजीरपुरा , बेलनगंज में आवारा श्वानों की संख्या बहुत हो गयी है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ ए के अग्रवाल के अनुसार रोजाना 50 के लगभग एन्टी रैबीज के इंजेक्शन की वाईल इस्तेमाल हो रही हैं। एक इंजेक्शन में दो से तीन लोगों को शरीर के वजन के अनुसार डोज दी जाती है। रोजाना ओपीडी में 200 के लगभग लोगों को एन्टी रैबीज इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।

नगर निगम का है काम

आवारा श्वानों और गौवंशों को पकड़ने की जिम्मेदारी नगर निगम की है और इसके लिए अलग से टीमें बनी हुई हैं। प्रशिक्षित कर्मचारी श्वानों को बोरा डालकर पकड़ते हैं और शहर से दूर जंगलों में छोड़ते हैं और साथ ही साथ आवारा गौवंशो के लिए निगम द्वारा गौशालाएं बनाई गई हैं। मेयर नवीन जैन ने बताया कि टीम शहर में लगातार काम करती हैं। ताजमहल का मामला संज्ञान में नहीं आया है हम वहां टीम भेजेंगे। इसके साथ ही बंदरों को पकड़कर उन्हें जंगलों में छोड़ने के लिए वन विभाग से बातचीत भी की जा रही है।

वैक्सीन की काला बाजारी

एक तरफ स्वास्थ्य विभाग एन्टी रैबीज वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में होना बता रहा है तो दूसरी ओर लोग वैक्सीन न मिलने की शिकायत कर रहे हैं। जिला अस्पताल टीका लगवाने आये आकाश गोस्वामी ने बताया कि अस्पताल में इंजेक्शन नहीं मिला और हमें बाहर से लाने को कहा गया। जिला अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर गये तो वहां उनका ननम्बर नोट कर 400 रुपये ले लिए गये और जब तीन लोग हो गए तो इंजेक्शन दिया गया। देहात क्षेत्रों में सीएचसी पर भी वैक्सीन की कमी है। पिनाहट क्षेत्र में डेंगू और संदिग्ध बुखार से पीड़ितों को देखने गये भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने सीएमओ अरुण कुमार से स्वास्थ्य केंद्रों पर एन्टी रैबीज इंजेक्शन काफी दिनों से न होने की शिकायत की है। श्याम भदौरिया के अनुसार इस बात की शिकायत वो जिलाधिकारी प्रभु नारायण से भी करेंगे।