LU में B.Ed. काउंसलिंग:फर्स्ट फेज काउंसलिंग में 29 सितंबर तक जमा करें सीट कंफर्मेशन शुल्क

# ## Education

(www.arya-tv.com)लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की काउंसलिंग के प्रथम चरण में सीट आवंटित शुल्क जमा करने को लेकर सूचना जारी की है। सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई हैं उन्हें 29 सितंबर तक सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करना होगा।

29 सितंबर तक सीट कंफर्मेशन शुल्क करें जमा

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed कि राज्य समन्यवक अमिता बाजपेई ने बताया कि B.Ed की काउंसलिंग के प्रथम चरण में जिन अभ्यर्थियों को सीट (स्टेट बैंक 1 से 75000) आवंटित हुई है। वह निश्चित अवधि अर्थात 29 सितंबर तक अपना सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करा सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों की आवंटित महाविद्यालय फीस 5000 से कम है। उन्हें लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवंटन सह पुष्टिपत्र डाउनलोड करना होगा। अन्य आवंटित अभ्यर्थियों को लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लॉगिन करके शेष महाविद्यालय शुल्क राशि जमा कर अपना आवंटन सहपुष्टि पत्र अवश्य डाउनलोड करना होगा। इस प्रक्रिया में असफल रहने पर अभ्यर्थियों का सीट आवंटन निरस्त हो जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने आवंटन पत्र तथा मूल प्रमाण पत्रों के साथ आवंटित महाविद्यालय में 3 दिनों के भीतर संपर्क कर रिपोर्टिंग किया जाना होगा।

च्वाइस फिलिंग में दे ध्यान, लॉक होने के बाद नही हो सकेगा फेरबदल

उन्होंने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के द्वितीय चक्र (स्टेट बैंक 75001 से 200000) तक पंजीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। जो 28 सितंबर तक चलेगी। इसका आवंटन 30 सितंबर को एलयू की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया में महाविद्यालय के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें तथा उन्हें अपनी रुचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरें। जिससे वह अपनी पसंद के B.Ed महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें, क्योंकि एक बार विकल्प लॉक हो जाने पर उन्हें किसी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं हो सकेगा।