(www.arya-tv.com)। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया नगर निगम का निरीक्षक, हाउस टैक्स के मामले में ले रहा था 5 हजार की रिश्वत। एंटी करप्शन की टीम ने नगर निगम ऑफिस से दबोचा, निरीक्षक से 5 हजार रिश्वत की नगदी बरामद। एंटी करप्शन की टीम निरीक्षक को थाना ले गई। ज्ञात हो कि नगर निगमों आम जनता से टैक्स आदि कार्यों के लेकर बाबू स्तर से बहुत परेशान किया जाता है। पर इसमें बाबू के अलावा अन्य भी शामिल होते हैं। इसी घूस से त्रस्त आकर जागरूक नागरिक द्वारा एंटीकरप्शन की टीम से पकड़ा दिया गया। मामला मेरठ नगर निगम का बताया जा रहा है। अब देखना है कि इस घटना से बाबूओं में कितना सुधार आता है।
