फोकस, डेडिकेशन और प्रैक्टिस से जीत सकते है कोई भी मुकाबला : मानसी त्रिवेदी IRS

Lucknow
  • सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हुआ जबरदस्त मुकाबला
  • सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : बॉस्केटबॉल के फाइनल में भिड़ेंगी डीपीएस एल्डिको व एसकेडी एकेडमी की टीमें
  • मनीपाल पब्लिक स्कूल ने डीपीएस शहीद पथ ब्रांच को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
  • सरोजनीनगर में जारी है युवा खिलाड़ियों की खोज, डॉ. राजेश्वर सिंह दे रहे खेल पर जोर

(www.arya-tv.com)लखनऊ। जिस प्रकार मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। इसलिए सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह खेलों को विशेष महत्व देते हैं। इसके लिए उन्होंने ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का आयोजन किया है। इस लीग के माध्यम से वह युवाओं खासकर बेटियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।

वृंदावन योजना स्थित एसकेडी एकेडमी में चल रही इस लीग के पहले चरण में अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। चार पूलों की विजेता टीमों के बीच खेले गए मैच में मनीपाल पब्लिक स्कूल, एसकेडी एकेडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) एल्डिको व शहीद पथ शाखा की टीमें शामिल रहीं। इन टीमों के बीच जबरदस्त व रोमांचक मुकाबला हुआ।

दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ को हराकर एसकेडी एकेडमी तथा मनीपाल पब्लिक स्कूल को हराकर दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको की टीम फाइनल में पहुंची। ब्रॉन्ज मेडल के लिए मनीपाल पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ के बीच खेला गया। इसमें मनीपाल पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की व टूर्नामेंट में सेकेंड रनरअप रही।

बेटियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की एडिशनल डॉयरेक्टर मानसी त्रिवेदी पहुंची। इस मौके पर एसकेडी एकेडमी के संस्थापक एसकेडी सिंह व यूपी बास्केटबॉल के स्टेट कोच विक्रम परमार भी युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मानसी त्रिवेदी ने कहा कि डॉ.राजेश्वर सिंह बेटियों को उत्कृष्ट शिक्षा, रोजगार के अवसर दिलाने के साथ-साथ खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, उनका यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेल जिंदगी जीने का तरीका सिखाते हैं।

बता दें कि 4 दिसंबर, 11 दिसंबर और 18 दिसंबर को चार पूलों की टीमों के बीच मैच खेला गया था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 जनवरी 2023 को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 50 हजार और रनर अप टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

इस मौके पर एसकेडी सिंह की पत्नी दुर्गा देवी सिंह, डायरेक्टर मनीष सिंह, डॉ. आशीष सिंह, कुसुम बत्रा, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा, विधायक के निजी निखिल त्रिपाठी, विधायक कार्यालय प्रभारी के.एन.सिंह, निशा सिंह समेत खिला​ड़ी, कोच व बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।