नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने गोमती नगर में निरीक्षण किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने विपुल खण्ड-5 अटल पार्क का निरीक्षण किया गया। जिसमें दशहरा पार्क की दीवार टूटी हुई पाए जाने पर तत्काल उसके निर्माण हेतु मौके पर उपस्थित अधिशाषी अभिन्यता को कहा गया। उसके बाद दशहरा पार्क विपुल खण्ड में बरसात के पानी से पैदा हुए जलभराव को पम्प लगाकर पानी के निकासी की व्यवाथा कराए जाने के लिए भी कहा गया। इसके अतिरिक्त विपुल खण्ड-5 में सुपर सॉकिंग मशीन से सीवर की सफाई हेतु सीवेज इंण्डिया के अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही जल संचयन के लिए पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराये जाने व पार्क की बन्द पड़ी लाइटों को ठीक करवाने एवं दीवारों की रंगाई पुताई कराने के निर्देश भी जारी किए।

विशाल खण्ड-3 गड़रियन पुरवा के पास तिकोना पार्क में आवारा घुमंतू जानवरों को गौशालाओ में भेजे जाने के लिए आदेशित किया।साथ ही पार्क के क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाने के आदेश जोनल अधिकारी जोन-4 को दिए गए।

क्षेत्रीय पार्षद व अन्य उपस्थित निवासियों द्वारा विशाल खण्ड-1 में कब्रिस्तान के बगल में सरकारी भूमि को सम्पत्ति विभाग द्वारा पैमाइस कराकर चार दीवारी बनाने के लिए मांग की गयी। इसी भूमि पर पड़े कूड़े को हटाने हेतु जोनल स्वास्थ्य अधिकारी को कहा गया। ग्वारी ट्रांसफर स्टेशन पर कूड़ा पाये जाने व कैम्पस में जल भराव को दूर कराने के लिए ईकोग्रीन के पदाधिकारी पर नराजगी व्यक्त की गयी और तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये। ग्वारी विकास खण्ड-5 व शंकर चौराहे पर नाले की पुलिया ध्वस्त पायी गयी, जिससे जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही थी, पुलिया का दुरुस्तीकरण कराने के निर्देश संबंधित अभियंता को दिए गए।

विवेक खण्ड-3 व 4 का निरीक्षण क्षेत्र के पार्षद व गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारियों के साथ किया गया। मौके पर सफाई में सुधार कराये जाने व अभियान चलाकर मलवा उठान के लिए अधिशाषी अभियन्ता को आदेशित किया गया।