केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के साथ मेयर सुषमा खरकवाल ने क्षेत्र में नालों का निरीक्षण किया

Lucknow
  • केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आशियाना लखनऊ में नालों का किया निरीक्षण, जलभराव की समस्या के समाधान पर मंथन/ मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर निगम, सिंचाई विभाग, रेलवे, एनएचआई, एलडीए, तहसील समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे

(www.arya-tv.com)मोहनलालगंज लोकसभा के स्थानीय सांसद कौशल किशोर अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाके में मोहम्मदी नाला एवं अन्य नालों का निरीक्षण कर बारिश के समय शहरी क्षेत्र में होने वाली जलभराव की समस्या पर मंथन किया। आज सुबह सुबह अचानक से 8 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर आशियाना लखनऊ पंहुचे और सीधे किला मोहम्मदी ड्रेन रेलवे कलवर्ट नाले का निरीक्षण करने पंहुच गए, केंद्रीय राज्यमंत्री के पंहुचने पर नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पंहुचे, लखनऊ नगर निगम की महापौर सुषमा खर्कवाल, पार्षद कौशलेंद्र दिवेदी, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, संजीव द्विवेदी और मोहनलालगंज लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी भी मौके पर मौजूद रहे। मोदी सरकार में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मौके पर निरीक्षण करते हुए उपस्थित नगर निगम, रेल विभाग, सिंचाई विभाग, एनएचआई, एलडीए व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या के निदान पर चर्चा की और नाले की सफाई करना, नाले चौड़ीकरण करना, रेलवे ट्रैक के नीचे गहराई का नाला बनाने, पुल के नीचे नाले की गहराई करवाने, आगे की नाले की सफाई व चौड़ीकरण के लिए सिंचाई विभाग और सई नदी में नाले का पानी डाले जाने संबंधित निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिए और इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने 43 एकड़ की इठुरिया पुलिया के पास स्थित झील का निरीक्षण कर अधिकारियों को झील के पुनर्विकसित और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए और इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को देने के लिए कहा।

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि इस संबंध में आगामी 12 जून को प्रातः 10:00 बजे सरोजनी नगर तहसील में सभी विभाग के अधिकारियों से एक बैठक करने का निर्णय लिया गया है जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके बारिश के समय होने वाले जलभराव की समस्या के निराकरण पर चर्चा होगी जिसमे नगर निगम लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, सरोजनीनगर क्षेत्र से विधायक राजेश्वर सिंह, लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी व शहरी क्षेत्र के पार्षदगण की भी उपस्थिति रहेगी।