सनबीम मामले में नाबालिग को पुलिस ने लिया हिरासत में:दिल्ली सेअयोध्या पहुंची पुलिस

# ## UP

(www.arya-tv.com) सनबीम स्कूल प्रकरण में पुलिस ने एक नाबालिग सरदार लड़के को दिल्ली से हिरासत में लिया है। जिसके साथ ही मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस नाबालिग लड़के को दिल्ली से अयोध्या ले आयी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि स्कूल प्रशासन ने अपने ही विद्यालय के नाबालिग छात्र और उसकी शिक्षिका मां के साथ ही विद्यालय की साख को बचाने के लिए झूले वाली कहानी गढ़ी थी।

सनबीम स्कूल में 26 मई को छत से गिरकर 10वीं की छात्रा की मौत हो गई थी। छात्रा की मौत के बाद मामला तूल पकड़ने लगा था, शहर में छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए जूलुस भी निकलने लगा था, जिसे देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच कराने के लिए एसआईटी का गठन किया था। एसआइटी ने भी जांच पूरी कर ली है। जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामाने आए। जांच में पता चला कि छात्रा की मौत हत्या नहीं आत्महत्या है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने छात्रा के मोबाइल से अहम सुराग भी मिले थे।

विद्यालय की साख को बचाने के लिए प्रधानाचार्य ने गढ़ी थी झूले वाली कहानी
पुलिस सूत्रों के अनुसार सनबीम की छात्रा की मौत को झूले से गिरने वाली बात बताने वाला स्कूल प्रशासन पूरी तरह से घिर चुका है। 26 मई को छात्रा के छत से गिरने के बाद स्कूल प्रशासन ने झूले से गिरने की बात बताकर 7 घंटे तक पीड़ित परिवार व पुलिस को अंधेरे में रखा, जबकि जिस जगह पर छात्रा गिरी थी वहां से 50 से 60 मीटर की दूरी पर झूले लगे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस जांच के बाद समझ गई कि झूले वाली कहानी किसलिए गढ़ी गई थी? इसके बाद छात्रा का मोबाइल खंगाला तो सारे बातें खुलती चली गईं।

दिल्ली से नाबालिक लड़के को किया गिरफ्तार
सूत्रों की मानें तो दिल्ली से पकड़कर नाबालिग लड़के को पुलिस अयोध्या ले आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के चाणक्यपुरी निवासी इस लड़के की मृत छात्रा से व्हाट्सअप चैट पुलिस के हाथ लगी थी। सूत्र बताते हैं कि शहर के बड़े फल आढ़ती के परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस छात्र को दिल्ली से उसकी नानी के घर से उठाया गया है। घटना के बाद मां अपने बेटे के साथ दिल्ली स्थित मायके चली गई थी। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि मृतक छात्रा के जब्त किए गए मोबाइल पर इसी लड़के की चैटिंग की थी। हालांकि छात्रा से छात्र का क्या संबंध था, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है।