गोकशी करने वाले दो युवक अरेस्ट:पुलिस से कहा- मीट बेचने से ही परिवार चलता है, यही रोजी-रोटी है

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली पुलिस ने गोकशी करने वाले गैंग के दो युवकों को अरेस्ट किया है। यह गैंग भोजीपुरा क्षेत्र में निराश्रित गोवंश का कटान करते थे। उसके बाद मीट को बेच देते थे। गैंग में कई अन्य लोग फरार हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अपने घर को चलाने के लिए यही हमारा काम है। यही हमारी रोजी-रोटी है।

जंगल में गोवंश का करते थे कटान
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस शहर और देहात में अभियान चलाए हुए है। इस काम में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गैंग और इसमें जुड़े लोगों को रजिस्टर्ड किया जा रहा है। भोजीपुरा थाना पुलिस ने.नूरे आलम उर्फ मुन्ना और मंगल खां को अरेस्ट किया है। दोनों के खिलाफ भोजीपुरा और दूसरे थानों में केस दर्ज हैं।

गोवंश के मीट को बेच देते
पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि साहब हम तीन लोग मिलकर आवारा गोवंशीय पशुओं को पकड़कर उनका वध कर देते थे। गौवंश का वध करने के बाद उनका मांस विक्रय कर अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं। हमारे तीसरे साथी का नाम गंठा निवासी ग्राम दभौरा खंजनपुर थाना भोजीपुरा है। गंठा ही आवारा गोवंश की तलाश करता था। ऐसे स्थान पर कटान करते थे, जहां कोई आता जाता न हो। कटान के बाद गोवंश के बचे अवशेष नदी में बहा देते थे। पुलिस ने थाना भोजीपुरा के गांव दभौरा खंजनपुर निवासी दो आरोपियों नूरे आलम उर्फ मुन्ना और मंगल खां को अरेस्ट किया है।