गर्वित द्वारा बेंगलुरु में बच्चों में पर्यावरण जागरूकता अभियान आरम्भ

Lucknow National

नवी मुंबई । कोपरखैरने स्थित ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वैदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा बैंगलोर में बच्चों में पर्यावरण एवं सनातन के प्रति जागरूकता के लिए “हर घर जागरूकता अभियान” आरंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न सोसाइटी में लघु स्तर पर बच्चों को इकट्ठा कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ में बच्चों की मेमोरी बढ़ाने की विधि एवं सनातन की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त बच्चों को पेड़ पौधों के प्रति प्रेम उत्पन्न करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जाएंगे। जिसमें आज सोमेश्वरपुरा स्थित राजमंदिर सोसाइटी के प्रांगण में 17 बच्चों को लेकर पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी दिलाई गई। बच्चों को शहर स्वच्छ रखने के लिए जल की बर्बादी रोकने के लिए वायु प्रदूषण रोकने के लिए बिजली की बर्बादी रोकने के लिए एवं गंदगी न फैलाने के प्रति व्याख्यान के द्वारा समझाया गया। बाद में बच्चों को अनुपयुक्त फेंके गए गिलासों में पौधे लगाने की विधि बताई गई जिसमें बच्चों को मिट्टी खाद एवं बीज मुहैया कराए गए। इसके अतिरिक्त यह भी घोषणा की गयी कि अगस्त माह में जिस बच्चे के पौधे भली-भांति लग जाएंगे उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा एवं पुरस्कार दिया जाएगा।

ज्ञात हो यह कार्यक्रम मई माह में प्रति रविवार संपन्न किए जाएंगे जिससे कि बच्चे अपने अवकाश के समय में कुछ नया सीख सकें और मनोरंजन भी हो सके।

गर्वित के अध्यक्ष विपुल लखनवी जी के अनुसार हमें ग्रास रूट लेवल पर प्रयास करना चाहिए और इसके लिए संख्या का कोई मतलब नहीं होता यदि हजारों की भीड़ भी हो तो भी आवश्यक नहीं कि लोग उसमें सीख सकें लेकिन सीमित संख्या में हर बच्चे को व्यक्तिगत रूप से समझाया जा सकता है और जागरूक किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती वीना श्रीवास्तव ट्रस्टी एवं श्रीमती पूनम सेन कोषाध्यक्ष ने किया।