‘आपका विधायक-आपके द्वार’: कूढ़ा ईटगांव में सुनीं गई जनसमस्याएं, ‘गांव की शान’ बने चार मेधावी हुए सम्मानित

Lucknow
  • सरोजनीनगर विधायक ने कूढ़ा ईटगांव में लगवाया जनसुनवाई शिविर, मेधावियों को किया गया सम्मानित, स्पोर्ट्स क्लब स्थापित कर वितरित किये गए टी-शर्ट
  • सरोजनीनगर की जनता से संवाद तथा जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी प्राथमिकता है- डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। जनसेवक वहीं जो जनसेवा, जनहित, जन-सरोकार के प्रति पूर्णतया समर्पित हो। सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह एक ऐसे ही जनप्रतिनिधि हैं जो जनता की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहते हैं। जनता तक कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने तथा जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

जनता की समस्याओं के निवारण के लिए उनके द्वारा ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का नियमित तौर पर आयोजन किया जा रहा है। माता तारा सिंह की स्मृति में रविवार को ग्रामसभा कूढ़ा ईटगांव में जनसुनवाई शिविर लगवाया गया। इस दौरान ग्रामीणवासी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, यहां जनता की समस्याएं सुनीं गया और निदान का शीघ्र व त्वरित निवारण करने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से भी जनता को अवगत कराया गया।

इसके साथ ही ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले गांव के मेधावियों को सम्मानित किया। कूढ़ा ईटगांव के चार मेधावियों कीर्ति, सोनी, प्रिंस व अभिषेक को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मेधावियों सम्मान पाकर उत्साहित दिखें और विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया। ‘गांव की शान’ पहल का उद्देश्य मेधावियों को सम्मानित करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

इसके साथ ही क्षेत्र में खेल प्रतिभा को निखारने, खिलाड़ियों को खेल के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज ग्राम कूढ़ा ईटगांव के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गांव में स्पोर्ट्स क्लब स्थापित कर युवाओं को टी-शर्ट वितरित की गई।