आर्यकुल कालेज में नवरात्रि के अंतिम दिन सामूहिक हवन संपन्न हुआ

Lucknow
  • आर्यकुल कालेज में नवरात्रि के अंतिम दिन सामूहिक हवन संपन्न हुआ

बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप आफ कॉलेज में रामनवमी के अवसर पर विद्यालय में हवन पूजन और कन्याओं को भोजन कराया गया। ज्ञात हो कि नवरात्रि के 9 दिनों में विद्यालय प्रांगण में पूरे मनोयोग के साथ माता रानी की पूजा अर्चना की गई। जिसमें नवरात्रि की 9 देवियों जिसमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा के साथ आज अंतिम दिन प्रांगण में हवन—पूजन का आयोजन किया गया इसके साथ ही कन्याओं को भोजन और सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह, ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, उपनिदेशक फार्मा डॉ.आदित्य सिंह, डॉ. स्नेहा सिंह,एचओडी बी.के.सिंह, उपनिदेशक पत्रकारिता एवं शिक्षा अंकिता अग्रवाल, प्राचार्य एस.सी.तिवारी, सीतापुर की प्राचार्य डॉ.स्तुति वर्मा,रायबरेली के डॉ.एम.के.अग्रवाल, प्रणव पांडेय, राजेश मौर्या, आकांशा सैनी, मोहिनी सिंह, विनीता दीक्षित, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, दीपिका कुमारी, वर्तिका सिंह, निकिता गुप्ता, इंद्रदेव पांडेय, डॉ.राहुल शर्मा उपस्थित रहे।