World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां, आर अश्विन ने बोली बड़ी बात- टॉस किसी भी मुकाबले पर असर नहीं डालता

Game

(www.arya-tv.com) World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां होंगी। वर्ल्ड कप को लेकर आर अश्विन ने एक बड़ी बात बोली। उनका मानना है कि टॉस किसी भी वर्ल्ड कप के मुकाबले पर कोई असर नहीं डालता है।

वर्ल्ड कप दौरे से पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज और आयरलैंड का दौरा करेगी। इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप खेलेगी जोकि पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी। इसके बाद भारत वर्ल्ड कप के मुकाबले खेलेगा। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया के शानदार स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर विश्व कप के बारे में कुछ बातें की।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत के पास विश्व कप 2023 जीतने का शानदार मौका है, और बतौर मेजबान टीम वे इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए पसंदीदा टीम के रूप में टूर्नामेंट में उतरेगी। भारत इस 2023 वर्ल्ड कप से पहले प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। बेशक, पूरे सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा होगी कि क्या भारत आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा।

हम पिछले कई वर्षों से इस विषय पर बात कर रहे हैं। क्या भारत आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकता है? यह सवाल मेरे लिए बहुत मजाकिया और बकवास है। भारत एक मजबूत टीम है और कुछ फैक्टर्स को छोड़कर इस बार हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका है।

अश्विन ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि विश्व कप में टॉस कोई भूमिका नहीं निभाएगा क्योंकि ओस नहीं होने पर भारत अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, स्पिन, तेज गेंदबाजी, का पूरा कौशल दिखा पाती है।

आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी इसके साथ ही वर्ल्ड कप 19 नवंबर को खत्म हो जाएगा। इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा। ये मुकाबला 48 दिनों तक खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा जोकि 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बच रोमांचक मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।