मार्केट में विकास के लिए मानस‌रोवर व्यापार मण्डल ने धरना दिया : राम कुमार

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

(www.arya-tv.com)व्यापारी नेता रामकुमार ​वर्मा ने बताया कि मानस‌रोवर व्यापार मंडल, कानपुर रोड, मार्केट में खुले नाले, पानी के भराव, से हो रही समस्याओं को अवगत कराने के बाद भी सही निस्तारण न होने के बाद व्यापारी व्यापारियों ने धरना देकर अपना समस्याओं का ज्ञापन दिया। धरने की सूचना पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस मामले में व्यापारी नेता रामकुमार ने कहा कि मानसरोवर क्षेत्र के मार्केट में खुले नाले और लगातार जलभराव होने के कारण व्यपारियों को तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कई बार नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया गया है पर आज तक कोई भी समस्या का समाधान न सका। इसी कारण व्यापारियों द्वारा धरना दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपनी बात प्रशासन के सामने रखी।