रेल मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री, लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सारे देशभर में बहुत सारी रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास ।
राजनाथ सिंह ने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी, इंजीनियरों को भी शुभकामनाएं दी, उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके खून-पसीने की मेहनत से ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में दो फ्लाईओवर पर काम चल रहा है. आठ से नौ फ्लाईओवर और नए हैं जिन पर काम शुरू होगा. रिंग रोड का भी निरीक्षण मैंने किया है. उसकी प्रोग्रेस अच्छी है. विलंब हुआ है, लेकिन आगामी तीन-चार दिनों के अंदर उसका काम पूरा हो जाएगा।
रक्षामंत्री ने कहा कि मार्च के दूसरे सप्ताह में देश के प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उस दौरान रिंग रोड का लोकार्पण हो जाएगा. रक्षामंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के किसी भी राज्य से कोई लखनऊ के आसपास आना चाहेगा उसे शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लखनऊ से बाहर किसी भी दिशा में जाना है तो बाहर ही बाहर आसानी से निकला जा सकेगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं यह भी बताना चाहूंगा कि जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी अब लखनऊ की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल भी बनेगी। दूसरे सप्ताह में इसका भी लोकार्पण जरूर हो जाएगा. मैं नहीं चाहता हूं कि दुश्मनों पर कभी मिसाइल चलाने की जरूरत पड़े, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन निर्माण में लगे कर्मियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफ भी कराया और उसके उपरांत तैयार रेलवे स्टेशन का रेलवे अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया। मंच पर, राज्यसभा सांसद बृजलाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, दारा सिंह चौहान, महापौर सुषमा खर्कवाल, दिवाकर त्रिपाठी, राघवेंद्र शुक्ला, मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार वेद प्रकाश डुडेजा, प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर सिंह और रेलवे के अधिकारी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लखनऊ में हुए अन्य कार्यक्रमों में केसरीखेड़ा फाटक के ऊपर कार्यक्रम में एम एल सी लाल जी निर्मल, मानक स्टेशन पर राज्य सभा सांसद अशोक बाजपाई, जनेश्वर मिश्रा पार्क के सामने कार्यक्रम में एल एल सी मोहसिन रजा, पारा रोड शांति शिक्षा मंदिर आलमनगर कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, मल्हौर स्टेशन पर राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, डालीगंज स्टेशन पर एल एम सी बुक्कल नवाब, नगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, लखनऊ सिटी स्टेशन पर उपविजेता रजनीश गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य रूप में उपस्थित रहे।