महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित, जानिए कब से शुरू होगी 12वीं कीपरीक्षाएं

Education

(www.arya-tv.com) केंद्रीय बोर्ड और विभिन्न राज्यों के बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के तिथियों की घोषणा के काफी समय के बाद अब महाराष्ट्र बोर्ड ने भी एचएससी और एसएससी कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अपडेट के मुताबिक एमएसबीएसएचएसई ने एचएससी की बोर्ड परीक्षाएं 23 अप्रैल से और एसएससी की परीक्षाएं 29 अप्रैल 2021 से आयोजित किये जाने की घोषणा की है। अपडेट के अनुसार दोनो ही कक्षाओं की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 से सम्बन्धित निर्देशों और नियमों के पालन स्कूलों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

निर्देश दो दिनों में होंगे जारी

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा एचएससी और एसएससी कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के कोविड-19 महामारी के फिर से बढ़ रहे मामलों के बीच आयोजन को देखते हुए आवश्यक निर्देश जारी किये जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा इस वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं के लिए गाइडलाइंस दो दिनों में जारी की जाएगी।

महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021

हालांकि, महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की इस वर्ष परीक्षाओं के लिए विषयवार तारीखों की घोषणा अभी नहीं की है। माना जा रहा है कि दोनो ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा आज, 18 मार्च को किये जाने बाद विषयवार परीक्षाओं के लिए महाराष्ट्र बोर्ड टाईम-टेबल 2021 को जल्द ही जारी किया जाएगा।

महाराष्ट्र बोर्ड से सम्बद्ध राज्य में स्थित विद्यालयों में एचएससी और एसएससी कक्षाओं के स्टूडेंट्स विषयवार परीक्षा तिथियों के साथ-साथ प्रैक्टिकल एग्जाम का तारीखों के लिए महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2021 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mahahsscboard.maharashtra.gov.in या mahasscboard.in पर जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे।

ऐसे करें डाउनलोड महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2021

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं की तैयारी जुटे स्टूडेंट्स को महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2021 डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की सम्बन्धित वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्र अपना महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2021 या महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2021 डाउनलोड कर पाएंगे।