मार्च से अप्रैल में होने वाली जेई, सीएचएसएल समेत विभिन्न परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी,इस वेबसाइट पर करें चेंक

Education

(www.arya-tv.com) कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मार्च महीने से अप्रैल, 2021 तक आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए संशोधित कैलेंडर जारी किया है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित कैलेंडर उपलब्ध है। आयोग ने एक नोटिस जारी करके विभिन्न परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल की जानकारी साझा की है। उम्मीदवार, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

नोटिस में कहा गया है कि 1 अक्टूबर, 2020 से 31 अगस्त 2021 के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयोग द्वारा 7 अक्टूबर को टेंटेटिव कैलेंडर जारी किया गया था। अब मार्च से अप्रैल 2021 के दौरान कुछ राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने के कारण कुछ परीक्षाओं के शेड्यूल में संशोधन किया गया है।

बता दें कि नए शेड्यूल के अनुसार, जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा 2020 अब 22 मार्च से 24 मार्च, 2021 तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, पूर्व शेड्यूल के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक किया जाना था। वहीं, सीपीओ परीक्षा, यानी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, CAPFs और सीआईएसएफ एएसआई परीक्षा 2019 के पेपर 2 की परीक्षा, जिसका आयोजन 26 मार्च, 2021 को किया जाना था, अब 8 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी।

वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2020 की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। जबकि, सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2020 के लिए जिन उम्मीदवारों ने पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्र का चुनाव किया है, उनकी परीक्षा अब 21 मई से 22 मई, 2021 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, अन्य उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा अपने पूर्व शेड्यूल के अनुसार, 12 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2021 तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि जूनियर इंजीनियर पेपर 2 परीक्षा 2019, जिसका आयोजन 21 मार्च, 2021 को किया जाना है, उसके शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।