लखनऊ विश्वविद्यालय के गर्ल्स छात्रावास में मचा विवाद, जानिए क्या है मामला

Lucknow

लखनऊ(www.arya-tv.com) लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक गर्ल्स छात्रावास के नोटिस बोर्ड पर बृहस्पतिवार को लगी एक नोटिस विवादों में आ गई है। प्रोवोस्ट की ओर से जारी इस नोटिस में छात्राओं को होस्टल परिसर में शॉर्ट्स, घुटनों से ऊपर तक कपड़े, मिनीस्कर्ट और माइक्रो स्कर्ट न पहनने को कहा गया है।

ऐसा करने पर 100 रुपये जुर्माना लगाने की बात कही गई है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। प्रोवोस्ट डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज ने कहा कि उनकी तरफ से इस तरह की कोई नोटिस नहीं जारी की गई है। यह किसी की शरारत है।

अगर कोई नोटिस जारी होती तो वो टाइप करके और सिग्नेचर के साथ लगाई जाती है। इस तरह पेन से लिखकर सादे कागज पर नहीं। चीफ प्रोवोस्ट प्रो. नलिनी पांडेय ने भी इस तरह की किसी नोटिस से इंकार किया। हालांकि, छात्रों की ओर से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर काफी उछाला गया है।