BBAU लखनऊ में एम0 एड0 पाठ्यक्रम सत्र 2024 से प्रारंभ

Lucknow

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के  कुलपति आचार्य संजय सिंह  के  निर्देशन एवं मार्गदर्शन तथा संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष आचार्य हरिशंकर सिंह के सतत् प्रयासों से विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एन0सी0टी0ई0) के द्वारा एम0एड0 पाठ्यक्रम की एक यूनिट (50 सीटों ) की मान्यता प्रदान की गयी है। एम.एड. पाठ्यक्रम के संचालन पर  कुलपति  आचार्य संजय सिंह ने अपनी शुभेच्छा देते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षा के इस परास्नातक पाठ्यक्रम के प्रारंभ होने से समाज के सभी वर्गो  को शिक्षक शिक्षा में अवसर प्राप्त होगा साथ ही उच्च शिक्षा में इस कोर्स से शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन होगा।

इसी क्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. हरिशंकर सिंह ने कहा कि लखनऊ  में एम.एड.कोर्स सरकारी स्तर पर कम ही जगहों पर उलब्ध है। बीबीएयू में इस कोर्स के आ जाने से सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को प्रवेश का समान अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में सरकारी विश्वविद्यालयों में बहुत ही कम जगहों पर एम.एड.कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जहां प्राइवेट स्तर पर यह कोर्स चलाये जा रहे हैं वहां पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्रांए अधिक फीस के कारण प्रवेश नहीं ले पा रहे थे। बीबीएयू में इस कोर्स के आ जाने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्रओं को भी प्रवेश का मौका मिलेगा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई कर सकेंगे।  साथ ही विश्वविद्यालय और विभाग का प्रयास रहेगा कि पूरे देश और प्रदेश में शिक्षा का स्तर सबसे बेहर रहे।

 प्रो. हरिशंकर सिंह ने बताया की एम0एड0 पाठ्यक्रम इसी सत्र (2024-25) से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। जिसका विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेब साइट पर शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा और समय से प्रवेश लेकर पढ़ाई करायी जायेगी।  शिक्षाशास्त्र विभाग के समस्त संकाय सदस्यों डॉ.राजशरण शाही, डॉ.बुद्धिसागर, डॉ.विक्टोरिया, डॉ.संगीता, डॉ.राजेश, डॉ.लालिमा, डॉ.सुभाष, डॉ.विवेक नाथ, डॉ.शिखा एवं डॉ. मीना में एम0एड0 पाठ्यक्रम प्रारंभ होने से हर्ष एवं उमंग है।