आगरा में तेज बारिश, अलीगढ़ में छाया अंधेरा:35 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट

# ##

(www.arya-tv.com)  यूपी में सोमवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट ली। जहां शाम को आगरा में तेज बारिश हुई। वहीं अलीगढ़ में धूल भरी आंधी चलने से दिन में ही अंधेरा छा गया। दोनों ही शहरों में तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने 35 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान 87 Km/h की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी 30 मई तक ऐसे ही मौसम में बदलाव होता रहेगा। इसके बाद फिर से पारे में वृद्धि होगी। इसके पहले रविवार को मौसम विभाग ने सोमवार से तपिश की आशंका व्यक्त की थी। हालांकि, इस अनुमान में बदलाव हो गया।

उधर, रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के बाद सोमवार को सुबह मौसम ठंडा रहा। राजधानी लखनऊ में सुबह धूप के साथ हल्की बदली थी। लेकिन, हवाओं में ठंडक रही है। वहीं, कानपुर में धूप है। वाराणसी में भी धूप तो है, लेकिन हवाओं में ठंडक है।

बहराइच में 37, तो बरेली में 28 मिमी पानी बरसा
रविवार को सबसे अधिक 37 मिमी बारिश बहराइच में रिकार्ड की गई। जबकि बरेली में 28 मिमी पानी बरसा। लखनऊ में मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ सहित प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी जिलों में गरज-चमक के साथ सोमवार को बारिश हो सकती है।

 
मुजफ्फरनगर, हापुड़, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज जिले है।