सनबीम स्कूल में मौत से पहले छात्रा का एक घंटा:प्रिंसिपल के कमरे में 39 मिनट रही, 6 मिनट का फुटेज गायब

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या के सनबीम स्कूल में 10वीं की छात्रा की मौत का राज गहराता जा रहा है। पुलिस ने स्कूल मैनेजर बृजेश यादव और गेम टीचर अभिषेक कन्नौजिया के खिलाफ गैंगरेप-पॉक्सो में FIR दर्ज की है। घटना के 48 घंटे का वक्त बीत चुका है। लेकिन, पुलिस ने ऑफिशियली कोई जानकारी शेयर नहीं की। इंस्पेक्टर से लेकर एसएसपी तक सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं…जांच जारी है।

स्कूल में एंट्री से लेकर गिरकर मौत होने तक का छात्रा का CCTV फुटेज पुलिस को मिल गया है। इसमें 39 मिनट तक छात्रा प्रिंसिपल रश्मि भाटिया के कमरे में रही है। ठीक इसके 10 मिनट बाद छात्रा दूसरी मंजिल से गिरते हुए नजर आ रही है। इन 10 मिनट में 6 मिनट का फुटेज नहीं मिला है। क्या दूसरी मंजिल पर कैमरा नहीं लगा था। या खराब था? या फुटेज गायब हुई? इस बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा है।

यानी, 6 मिनट में छात्रा की मौत का राज छिपा हुआ है। 6 मिनट में उसके साथ क्या हुआ? क्या उसे किसी ने छत से फेंका? क्या छात्रा खुद कूदी? फिलहाल, पुलिस ने स्कूल में घटनास्थल को सील कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज की DVR जब्त कर ली है। छात्रा का मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

इधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा की मौत चोट लगने की वजह से हुई है। शरीर में गहरे जख्म के कई निशान हैं। 3 डॉक्टरों के पैनल ने शनिवार को छात्रा का पोस्टमॉर्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस छात्रा की मौत के स्पष्ट कारणों के लिए बिसरा जांच को भेज लिया है। इस ब्लाइंड केस में पुलिस की जांच 2 एंगल पर टिकी है।

पहली- स्कूल के CCTV फुटेज की जांच, ताकि उन 6 मिनट में क्या हुआ इसका पता चल पाए। पुलिस इसकी टाइमिंग की सीक्वेंसिंग करा रही है।
दूसरी- छात्रा प्रिंसिपल के साथ 39 मिनट रही। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि प्रिंसिपल ने छात्रा को कुछ ऐसा तो नहीं कहा। जिससे वो परेशान हो गई और जान दे दी।