2020 में 15 दिन के अवकाश पर गई थी, उसके बाद ड्यूटी पर नहीं लौटी:SSP ने महिला सिपाही को किया बर्खास्त

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) SSP बरेली प्रभाकर चौधरी ने आज एक और महिला कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। प्रेमनगर थाने में तैनात रही महिला सिपाही रीता तोमर अक्टूबर 2020 में 15 दिन के अवकाश पर गई थी, उसके बाद वापस नहीं लौटी, न ही कोई सूचना दी। महिला सिपाही पूर्व में ही सस्पेंड कर दी गई थी।

प्रेमनगर थाने में तैनात थी रीता तोमर

महिला आरक्षी 483 नागरिक पुलिस रीता तोमर नियुक्ति थाना प्रेमनगर जनपद बरेली के 20 अक्टूबर 2020 को 15 दिवस के अवकाश पर रवाना होकर गई। 6 नवंबर 2020 से लगातार अनुपस्थित रहने एवं उच्चाधिकारियों को कोई भी सूचना नहीं देकर अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता, अकर्मण्यता एवं स्वेच्छाचारिता बरते जाने के फलस्वरूप विभागीय कार्यवाही में दोषी पाये जाने के परिणामस्वरूप निलम्बित महिला सिपाही रीता तोमर को उप्र अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दण्ड एवं अपील नियमावली-1991 के तहत निलंबित कर दिया।

पुलिस पर कड़ी कार्रवाई कर रहे एसएसपी

महिला आरक्षी रीता तोमर पर विभागीय एक्शन के बाद बरेली पुलिस में खलबली मची हुई है। 20 दिन पहले भी एसएसपी ने एक सिपाही को बर्खास्त किया था। भ्रष्टाचार को लेकर भी एसएसपी प्रभाकर चौधरी कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।