कालभैरव मंदिर में महिला से अभद्रता:गेट पर तैनात गार्ड पर धक्का देकर मंदिर से भगाने का आरोप

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के बाबा कालभैरव मंदिर से रविवार की देर रात दर्शनार्थी महिला से अभद्रता और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके पति और बच्चों के सामने सुरक्षाकर्मी ने अभद्रता की। गेट के सामने धक्का मारते हुए गाली गलौज भी किया। महिला ने पहले तो मंदिर गेट पर ही इसका विरोध जताते हुए हंगामा किया, बाद में कोतवाली जाकर तहरीर भी दी।

वाराणसी निवासी रंजना तिवारी पत्नी रविकांत और अपने बच्चों संग रविवार रात दस बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन को आई थी। पूजा का प्रमुख दिन रविवार होने के चलते मंदिर परिसर में अंदर और बाहर बड़ी श्रद्धालुओं की लाइन लगी थी। आरोप है कि इस दौरान गार्ड रंजना तिवारी को रोकते हुए धक्का देने लगा, लाइन में आगे बढ़ने के लिए दबाव का उसने विरोध किया तो गार्ड गाली गलौज पर आमादा हो गया।

महिला का आरोप है कि गार्ड ने उसे और उसके पति समेत बच्चों को लाइन से निकालकर बाहर कर दिया और दर्शन नहीं करने दिया। पूरे परिवार को मंदिर परिसर से भगा दिया। दुर्व्यवहार से आक्रोशित महिला ने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी। उसने आरोपी गार्ड पर कठोर कार्रवाई की अपील की। कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। नाइट शिफ्ट में तैनात क्यूआरटी टीम प्रभारी से मामले की जानकारी मांगी है।