लॉकडॉउन में नटकुर गांव सीआरपीएफ से सटी सरकारी जमीन पर जोताई कर कब्जा!

Lucknow
  • लॉकडॉउन में नटकुर गांव सीआरपीएफ से सटी सरकारी जमीन पर जोताई कर कब्जा!
  • दबंग द्वारा लॉकडॉउन का फायदा उठाकर जमीन को जोत कर कब्जा
  • हरे छांव देने वाले पेड़ों को काट कर किया अपराध
  • गांव वालों की तत्काल कार्यवाही का मांग
  • एसडीएम,तहसीलदार व लेखपाल कहा सख्त कार्यवाही होगी

(www.arya-tv.com)देश में जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते पूरा देश के शासन—प्रशासन इसे काबू करने में लगा हैं वही दबंग लोग इसी मौके का फायदा उठा कर सरकारी जमीनों पर जोताई करके कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी का ताजा उदाहरण सरोजनीनगर तहसील स्थित नटकुर गांव में सीआरपीएफ के सटी जमीन पर रोड की जमीन पर दबंग द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। एक मामले में गांव वालों ने पुलिस के माध्यम से तहरीर देकर शिकायत भी की है। पर कभी तक स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं गयी है।

वहीं इस मामले में गांव वालों का कहना है दबंग द्वारा पहले भी इस तरह से जमीन को कब्जा करने की कोशिश की गयी थी। इस मामले में स्थानीय लेखपाल ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है कार्यवाही की जायेगी। गांव वालों ने बताया कि यह जमीन ​बिजनौर क्षेत्र के अन्तर्गत आती है जिसमें बहुत सारे पेड़ लगे थे जो गर्मी के दिनों में काफी राहत देते थे,मौका पाकर पेड़ को काट कर खेत को आगे बढ़ाकर जोत दिया गया है। मामले की जानकारी स्थानयी तहसीलदार और एसडीएम को दे दी गयी है।