बरेली में 11 नवंबर तक रोडवेज कर्मियों की छुट्टियां निरस्त, जानिए क्यों

# ## Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) परिवहन निगम ने छठ पूजा तक रोडवेज के सभी चालक-परिचालकों की छुट्टियां निरस्त की है। किसी चालक, परिचालक या पर्यवेक्षक छुट्टी करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, दूसरी ओर ड्यूटी से अतिरिक्त कार्य करने पर चालक परिचालकों को निगम की तरफ से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। यही नहीं मंगलवार को घर जाने के लिए बस अड्डों पर यात्री की भीड़ दिखी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रोडवेज ने डग्गामार बसों को भी सड़कों पर उतार दिया।

सेटेलाइट बस अड्डे पर शाम को पीलीभीत बस डिपो की बस में यात्री धक्का लगाते हुए दिखे। यात्रियों का कहना था कि त्योहार में घर पहुंचना है। घर जाने के लिए टिकट लेने के साथ ही धक्का भी लगाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर रोडवेज ने चालक परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला इस बार भी किया है। जिसमें यदि कोई भी चालक-परिचालक 10 दिन उपस्थित होकर तीन हजार किलोमीटर तक बस का संचालन करेगा तो उसके लिए चार हजार रुपये दिए जाएंगे।

ठीक इसी तरह से नौ दिन उपस्थित होकर 2700 किलोमीटर संचालन करने पर उसके लिए 3150 रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, वर्कशाप में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें कर्मचारी के 10 दिन उपस्थिति होने पर 1200 रुपये और नौ दिन उपस्थिति होने पर 1000 रुपये दिए जाएंगे।

निश्चित किलोमीटर से अतिरिक्त पर 55 पैसे

क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि जो भी चालक परिचालक निश्चित दिनों में निश्चित किलोमीटर पूरे कर उससे अतिरिक्त किलोमीटर बस का संचालन करता है। तो उसके लिए प्रतिकिलोमीटर 55 पैसे के हिसाब से अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी।