दिवाली के बाद बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले

# ## National

(www.arya-tv.com) दिवाली के पर्व पर चारों ओर खुशहाली और उत्साह का माहौल बना हुआ है। लेकिन इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। देश के कुछ राज्यों में हानिकारक पटाखों पर राज्य सरकारों ने प्रतिबंध तो लगा दिया है।

लेकिन दिवाली के अवसर पर प्रदूषण फैलने की पूरी गुंजाइश है। जिस प्रदूषण से ना सिर्फ दमा के मरीजों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, बल्कि प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव से कोराना वायरस की तीसरी लहर के खतरे की घंटी भी बज सकती है।

सावधानी आपके हाथों में है

त्योहारी सीजन में कोरोना वायरस का विकराल रूप सबने देखा है। दिवाली के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की आशंका भयावह साबित ना हो इसके लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है।