लखनऊ के 35 अस्पतालों में कोविशील्ड-कोवैक्सीन की लग रही डोज

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) राजधानी लखनऊ में कोल्ड चेन प्वाइंट से सुबह आठ बजे वैक्सीन वाहन रवाना किए गए। पुलिस सुरक्षा में वैक्सीन पौने नौ बजे सभी राजधानी के अस्पतालों तक पहुंची। इसके बाद वैक्सीन साइट पर तैनात हेल्थ वर्कर ने अपनी तैयारियों को परखा। सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू किया। इस बार कोविशील्ड के साथ-साथ कोवैक्सीन भी हेल्थ वर्कर को लगाई जा रही है। वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल पहुंचे। यहां उन्‍होंने वैक्‍सीनेशन का जायजा लिया।

उधर, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे के साथ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पीजीआइ में कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। साफ सफाई समेत मरीजों को समुचित चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने वैक्सीन के लिए आये हुए व्यक्तियों को पूरी सहायता किए जाने के भी निर्देश दिए। 

वहीं, बलरामपुर अस्‍पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ। एसएम त्रिपाठी ने पहली वैक्सीन लगवाई। अस्‍पताल में टीकाकरण के लिए तीन काउंटर खोले गए हैं। आज 300 लोगों को बलरामपुर में वैक्सिंग लगाई जाएगी।

बलरामपुर के निदेशक डॉ राजीव लोचन की मौजूदगी में तीनों फ्लोर पर दर्जन भर से अधिक अस्पताल कर्मियों को वैक्सीन लेगगी। डॉ राजीव लोचन ऑब्जरवेशन रूम का जायजा लेते रहे। बीकेटी के राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में पहला टीका फिजीशियन डॉ. गिरीश पांडे को लगा।

लोक बंधु अस्पताल में वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन रूम में स्वास्थ्यकर्मिंयों को बैठाया गया। वहीं, ऐशबाग सीएचसी में वैक्सीनेशन किया गया। सबसे पहले एमएस डॉ. गीतांजलि ने वैक्सीन लगवाई। सीएमएस डॉ. मंजू चौरसिया ने बताया कि आज 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए दो काउंटर रूम बनाए गए हैं। अभी तक दर्जन भर स्टाफ कर्मियों को लगाई जा चुकी है। ऑब्जर्वेशन रूम में सभी को बैठाया गया है।

नगरीय सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र आलमबाग में पारा की शोभा ने लगवाया टीका। अभी तक मात्र 38 लोगों का हुआ टीकाकरण, 100 को लगाना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। पहला टीका आशा बहू कुसुम सिंह के लगाया गया। सीएचसी अधीक्षक एके दीक्षित ने बताया कुल 100 लोगों के वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिसमें एएनएम तथा आशा बहू व अन्य मेडिकल स्टाफ शामिल है

  राजधानी के ऐशबाग में जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज सेंटर से गुरुवार को 20 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन भेजी गईं। शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कोल्ड चेन प्वाइंट से 35 अस्पतालों में वैक्सीन रवाना की गईं। इस दौरान शहर के अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचने में पांच से 15 मिनट का वक्त लगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में 30 से 45 मिनट में वैक्सीन पहुंची।

इंदिरा नगर कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन वाहन को गुब्बारे से सजाकर भेजा गया। पौने नौ बजे तक हर अस्पताल में वैक्सीन पहुंच गई। ऐसे में नौ बजे हेल्थ टीम ने सेंटर पर तैयारियों को परखा। 10 बजे से विभिन्न साइटों पर टीकाकरण शुरू हो गया। 

 पहले चरण का टीकाकरण संपन्न होने के बाद शुक्रवार को दूसरे चरण में 1211 लोगों का टीकाकरण लग रहा है। महाराजा भगवती प्रसाद सिंह ज़िला मेमोरियल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके श्रीवास्तव व डॉ. अजय पांडेय को टीका लगाकर दूसरे चरण की शुरुआत की। इनके बाद आइएमए के सचिव डॉ. अब्दुल कयूम ने टीका लगवाया। सचिव ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान न दें। परिवार व देश की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी है। इस बार टीकाकरण के लिए अस्पताल के साथ सत्र भी बढ़ाए गए हैं। नगर स्थित जिला मेमोरियल अस्पताल, संयुक्त जिला चिकित्सालय, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य गैंसड़ी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में 12 बूथ बनाए गए हैं। सातों जगहों पर एक-एक टीम पहले से तैयार है, जो किसी भी टीकाकरण टीम का विकल्प बनेंगी। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह, एसडीएम सदर डॉ. नागेंद्र नाथ यादव व सीओ सदर वरूण मिश्र मेमोरियल चिकित्सालय में मौजूद रहे।

 शुक्रवार सुबह दस बजे से जनपद के 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ वर्करों का टीकाकरण शुरू हो गया। 21 टीमों को 2100 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन करना है। डीह सीएचसी में अधीक्षक डॉ. तारिक इकबाल, डलमऊ में अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, हरचंदपुर में डॉ. राजन बाबू, जगतपुर में स्टाफ नर्स खुशबू पाल, बेलाभेला में फार्मासिस्ट आरएन प्रभाकर, महराजगंज में अधीक्षक डॉ. राधाकृष्णन ने पहला टीका लगवाया। सुबह एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने सीएचसी महराजगंज का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की स्थिति जानी, बेलाभेला में एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित पहुंची। सलोन में टीकाकरण के लिए आशा बहुओं को बाहर ठंड में बैठा दिया गया। वहां निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम दिव्या ओझा ने स्वास्थ्य टीम को खूब डांटा और सभी को वैक्सीनेशन के लिए बने वेटिंग रूम में बैठाने का निर्देश दिया। टीकाकरण की प्रगति जानने के लिए स्वास्थ विभाग के साथ ही प्रशासनिक अफसर भी सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तय समय पर टीकाकरण शुरू करा दिया गया है। सभी केंद्रों पर टीका लगवाने स्वास्थ्य कर्मी आ रहे हैं। वैक्सीन को लेकर संशय खत्म हो गया है। हेल्थ वर्कर उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्रशिक्षित टीम ही टीका लगा रही है और वैक्सीनेशन के बाद आब्जर्वेशन किया जा रहा है।

 जिले में कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया। 12 अस्तपालों में आयोजित 27 सत्रों में 2700 कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए हर अस्पताल में टीमों को लगाया गया है। डीएम मार्कण्डेय शाही ने जिला पुरुष व महिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया है। साथ ही आवश्यक निर्देश दिया है। सीएमओ डॉ. अजय सिंह गौतम ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण शुक्रवार को शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जिले में 12 केन्द्रों पर 27 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा आगामी 28 जनवरी को इन्हीं 12 जगहों पर 27 सत्र व 29 जनवरी को 22 सत्र लगाकर कुल 7,554 लोगों को प्रतिरक्षित किये जाने की योजना बनायी गयी है। 16 जनवरी को जिन लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है, उनका अगला डोज 15 फरवरी निर्धारित है। 2200 लोगों को लगाये जाएंगे कोरोना के टीके। सभी सेंटर पर दो-दो स्टेशन बनाए गए हैं। जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी मया, रुदौली, सोहावल, मसौधा, मिल्कीपुर, पूरा बाजार व बीकापुर में टीकाकरण का कार्य चल रहा है।