कोटा में एक और स्टूडेंट ने की आत्महत्या, नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाया मौत को गले

# ## National

(www.arya-tv.com)   शिक्षा नगरी कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ‘डिनर विद कलेक्टर’ के माध्यम से सुसाइड को कम करने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी और पुलिस प्रशासन भी लगातार सुसाइड को रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसके बाद भी कोटा में सुसाइड की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है.

मंगलवार को एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है. यह छात्र एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. हालांकि सुसाइड के कारण अभी सामने नहीं आए हैं.

20 दिन पहले ही नए हॉस्टल में हुआ था शिफ्ट
हेड कांस्टेबल व ड्यूटी ऑफिसर ज्ञान सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी छात्र उरूज खान कोटा में करीब एक साल से रह रहा था. उरूज ने जिस फ्लैट में आत्महत्या की है उस फ्लैट में वह 20 दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था. छात्र ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

पुलिस की टीम ने हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया है. आत्महत्या किए जाने की सूचना छात्र के परिजनों को कर दी है और उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा. कोटा में साल 2024 में अब तक छह कोचिंग स्टूडेंट्स ने मौत को गले लगा लिया. वहीं बीते वर्ष 2023 की बात करें तो 28 कोचिंग छात्रों ने सुसाइड की थी.

गार्ड सुबह आया तब सुसाइड का पता चला
पुलिस ने बताया कि विज्ञान नगर के एक अपार्टमेंट में रहकर छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब सुबह के वक्त गार्ड को पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई और उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.