जानें कौन असीम अरुण जो कानपुर पुलिस को दिया ये संदेश

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) स्वैच्छिक सेवानिवृत का आवेदन करके चर्चा में आए कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने कानपुरवासियों के लिए संदेश दिया है। इससे पहले भी उन्होंने अपने पर्सनल अकाउंट से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के लिए आवेदन करने की जानकारी देते हुए एक पत्र जारी किया था, जिसके बाद सियासी हलचल खासा तेज हो गई है। असीम अरुण के कन्नौज से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हैं, वहीं कानपुर से भी दोवदारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

पहले भी वायरल हुआ था पत्र

शनिवार को भी पुलिस कमिश्नर ने एक पत्र जारी करके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन की जानकारी देकर सभी चौंका दिया था। पत्र में भी उन्होंने लिखा था कि अब राष्ट्र और समाज की सेवा एक नए रूप में करना चाहते हैं। मैं प्रयास करूंगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दूं और पार्टी में विविध अनुभव के व्यक्तियों को शामिल करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल को सार्थक बनाऊं।

इसके बाद असीम अरुण का कन्नौज सदर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकले तेज हो गई हैं। मूलरूप से कन्नौज के निवासी आइपीएस असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए थे, वह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म बदायूं में 3 अक्टूबर 1970 को हुआ था। उनके पिता श्रीराम अरुण पूर्व डीजीपी थे और उनकी मां शशि अरुण जानी-मानी लेखिका थीं।