बरेली में कोविड वैक्सीनेशन में दिखा किशोरों का उत्साह, बारिश में भी उमड़ी भीड़

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को सुरक्षा की डोज देने का जो वादा किया था, जिले में उस पर काफी तेजी से अमल किया जा रहा है। दिनोंदिन किशोरों के वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में प्रदेश स्तर से दिए गए लक्ष्य से चार प्रतिशत ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रहा है कि वैक्सीनेशन को लेकर यही तेजी रही तो जिलाधिकारी की ओर से 20 दिसंबर से पहले वैक्सीनेशन कराने के निर्देश को समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।

जिला रक्षा एवं प्रतिरक्षण विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जिले को प्रदेश से 60100 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष 36885 लोगों ने वैक्सीनेशन कार्य कराया। इसमें 15 से 18 आयु वर्ग को मिले 15400 लक्ष्य के सापेक्ष 16075 किशोरों ने वैक्सीनेशन कराया। 18 से 44 आयु वर्ग के 30000 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 11,469 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। यही नहीं, 45 वर्ष से ऊपर के 14700 लोगों के वैक्सीनेशन लक्ष्य के सापेक्ष 8984 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में दूसरी डोज लेने वाले हेल्थ वर्करों की संख्या 25860 और फ्रंटलाइन वर्करों की संख्या 17684 है। इन लोगों के साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो बीमार हैं, उन्हें भी डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार यह डोज उन्ही को लगाई जाएगी जो कि पूर्व में कोविड की दोनों डोज से प्रतिरक्षित हों और वैक्सीनेशन कराए नौ माह का समय पूर्ण हो चुका हो।