जानें वाराणसी में कहां ​कटती है रोज चोरी की गाड़िया

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) चेतगंज थाना क्षेत्र के पिशाचमोचन कबाड़ मंडी में रोज चोरी की कई गाड़ियां कटती हैं। चोरी की गाड़ियों के पाट्र्स को दुकानदार अलग-अलग कर बेचते हैं। यहां कुछ पार्ट्स खरीदने वालों की लंबी लाइन होती है, पार्ट्स के लिए 10 से 15 दिन तक इंतजार भी करना पड़ता है। क्योंकि बाजार रेट से कबाड़ मंडी का पाट्र्स काफी सस्ता पड़ता है। चार से पांच घंटे के अंदर गाड़ियों का वजूद खत्म कर दिया जाता है।

कोई बता नहीं सकता है कि कटे वाहनों के पार्ट्स हैं। चोरी के वाहनों को काटने के लिए वह अलग से औजार बना रखे हैं। साथ में मजदूर काटने का ठेका लेते हैं। पिछले माह जैतपुरा थाना क्षेत्र में चोरी की 21 गाड़ियां कटते हुए पकड़ी गई थी। उनके खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज है और पुलिस जांच कर रही है।

कंडम गाड़ी को वाहन स्वामी कटवाता है। विभाग का सभी बकाया टैक्स जमा करने के साथ वाहन स्वामी को गाड़ी कटवाना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है और न ही वाहन स्वामी विभाग को सूचना देता है, ऐसे में विभाग के रिकार्ड में वाहन वजूद में रहता है। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस को पत्र लिखा गया है।