जानें बारिश ने कहां तोड़ा 15 वर्षों का रिकार्ड

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) बारिश ने फरवरी माह में पिछले 15 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले चौबीस घंटे(शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे ) में जिले में 28 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले 15 वर्षों में फरवरी माह में एक दिन में भी इतनी बारिश नहीं हुई है। इससे पहले 14 फरवरी 2007 को एक दिन में 37 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

टोल फ्री नंबर पर दें फसल क्षति की सूचना

बारिश व ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है। उप कृषि निदेशक संजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा से आच्छादित किसान अपने फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के भीतर 18008896868 पर दे दें। इसके अलावा वह 72 घंटे के भीतर फसल क्षति की सूचना जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में भी लिखित रूप में दे सकते हैं। इस योजना के तहत गेहूं, राई, सरसों, आलू व अन्य सब्जियों को बीमा कवर के रूप में रखा गया है।