कोहली-पुजारा ने खत्म किया शतक का सूखा; शार्दूल-ईशान ने भी तोड़े रिकॉर्ड्स

# ## Game

(www.arya-tv.com)  चट्टोग्राम टेस्ट में भारत की कमान संभाल रहे केएल राहुल का कप्तानी में 10वां ही मैच है। लेकिन, उनकी कप्तानी में अब तक 9 बड़े रिकॉर्ड्स बन चुके हैं। ऐसे रिकॉर्ड्स जो कई सालों के इंतजार के बाद बन पाते हैं। राहुल की ही कप्तानी में विराट कोहली ने 1021 दिनों बाद इंटरनेशनल शतक लगाया।

ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा। यहां तक कि चेतेश्वर पुजारा ने 1442 दिनों बाद टेस्ट में और कोहली ने 1214 दिनों बाद वनडे में शतक लगा दिया। इनके अलावा कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर और शुभमन गिल ने भी कुछ रिकॉर्ड्स बनाए। इन्हीं रिकॉर्ड्स को आगे हम इस खबर में जानेंगे। साथ ही जानेंगे राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने कैसा परफॉर्म किया। कप्तानी के दबाव में राहुल ने खुद कैसा परफॉर्म किया और कप्तानी मिलने के पहले उनका प्रदर्शन कैसा था…

शार्दूल ठाकुर : 7/61
3 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका से 3 टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल को पहली बार भारत की कप्तानी मिली। तब के कप्तान विराट कोहली इंजरी के चलते मैच नहीं खेल रहे थे। मैच की पहली ही पारी में भारत के शार्दूल ठाकुर ने 61 रन देकर 7 विकेट ले लिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में यह किसी भी भारतीय की बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस थी।

शार्दूल ने 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन ने 2015 में नागपुर टेस्ट के दौरान 66 रन देकर 7 विकेट लिए थे। राहुल ने कप्तानी के पहले मैच में 50 और 8 रन की पारियां खेलीं। हालांकि, भारत को मैच में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

शुभमन गिल : 130 (97)
अगस्त 2022 में केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में भारत की कप्तानी की। सीरीज के पहले 2 मैच भारत ने जीते। तीसरे मैच में भारत के शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया। यह उनके वनडे और इंटरनेशनल करियर का पहला ही शतक था।

यह जिम्बाब्वे में किसी भी भारतीय बैटर का सबसे बड़ा स्कोर भी था। गिल से पहले 1998 में सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 127 रन की नॉटआउट पारी खेली थी। कप्तान राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में ओपनिंग करते हुए 30 रन बना सके थे। 15वें ओवर में राहुल के आउट होने के बाद ही गिल पिच पर आए थे।

विराट कोहली : 122* (61)
राहुल की कप्तानी में सबसे बड़ा कारनामा विराट कोहली की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी के रूप में हुआ। 1021 दिनों से इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहे विराट कोहली ने 8 सिंतबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी लगा दी। उन्होंने 61 बॉल में 122 रन की नॉटआउट पारी खेली।

विराट ने इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने करियर की 70वीं सेंचुरी लगाई थी। अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में कप्तान राहुल ने 41 बॉल पर 62 रन बनाए। उन्होंने कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप भी की। राहुल के कप्तानी करियर का यह एकमात्र टी-20 मैच था।

भुवनेश्वर कुमार : 5/4
8 सिंतबर 2022 को अफगानिस्तान के ही खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 रन देकर 5 विकेट लिए। यह भुवी के टी-20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्पेल था। इससे पहले उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

भुवी की दमदार गेंदबाजी से भारत ने अफगानिस्तान को 100 रन के बड़े अंतर से हराया था। इसी मैच में विराट कोहली ने भी शतक जड़ा था।